Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

ब्रेकिंग : विशाल चौधरी के ठिकाने पर भारी मात्रा में नकदी बरामद, नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई

रांची : विशाल चौधरी के ठिकाने से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। ईडी ने कैश काउंट करने के लिए बैंक नोट काउंटिंग मशीन का ऑर्डर दिया है ।

साहेबगंज के डीएमओ विभूति कुमार से बातचीत के बाद ईडी ने आज सुबह से बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। झारखंड और बिहार में अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।

आपको बता दें कि रांची में भगवती कंस्ट्रक्शन करीब छह जगहों पर छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी अनिल झा की है। ईडी ने अशोकनगर में भगवती कंस्ट्रक्शन के ठिकाने पर भी छापेमारी की है। माना जा रहा है कि ईडी को अनिल झा के भगवती कंस्ट्रक्शन और पूजा सिंघल के संबंधों की जानकारी मिली है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

रांची में विशाल चौधरी के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है। अशोक नगर गेट नंबर स्थित विशाल चौधरी के आवास पर ईडी की टीम जमी हुई है। चौधरी को राज्य के एक वरिष्ठतम अधिकारी का करीबी बताया जाता है जो इस समय सत्ता के काफी करीब है। ईडी के वरिष्ठ अधिकारी लगातार चौधरी के आवास पर पहुंच रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल चौधरी के ठिकाने से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। ईडी ने कैश काउंट करने के लिए बैंक नोट काउंटिंग मशीन का ऑर्डर दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह के पास से 17 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद हुई थी। उस समय भी ईडी ने नोट गिनने के लिए मशीन का सहारा लिया था।