बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की कार में बाइक सवार ने मारी टक्कर, विधायक को आयी मामूली चोट
रामगढ़ : बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की फॉर्च्यूनर कार में मंगलवार को एक बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार बाल-बाल बचा जबकि विधायक को हल्की चोट आयी। जबकि विधायक की कार क्षतिग्रस्त हो गयी। कार के पीछे का शीशा टूट गया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
घटना के बाद तत्काल विधायक अंबा प्रसाद के अंगरक्षकों ने बाइक सवार को उठाया और उसे सड़क के किनारे बिठाया। विधायक अंबा ने कहा कि बाइक सवार हेलमेट पहने हुए था, जिसकी वजह से उसकी जान बच गयी है।
उन्होंने कहा कि वह हजारीबाग से लौटकर क्षेत्र भ्रमण के लिए पतरातू की ओर जा रही थी। रामगढ़ शहर में नयी सराय चौक के पास जब उनकी गाड़ी ब्रेकर के पास रुकी तो पीछे से हाई स्पीड से आ रहे एक बाइक सवार ने उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी।
उन्होंने घायल बाइक सवार को समझा-बुझाकर घर भेजा। इसके बाद फिर वह अपने क्षेत्र में निकल गयी। दुर्घटना की सूचना रामगढ़ पुलिस को भी दी गयी थी।