Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 19 जून को आएंगे रांची

रांची : AIAIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 19 जून को रांची आ रहे हैं। वह मांडर उपचुनाव में खड़े बागी बीजेपी नेता देवकुमार धान के लिए वोट मांगेंगे।

आपको बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने देवकुमार धान को प्रत्याशी बनाया था। उस वक्त बीजेपी ने उन्हें मौजूदा विधायक गंगोत्री कुजूर की जगह मौका दिया था. लेकिन देवकुमार धान को बंधु तिर्की के हाथों करारी हार मिली।

इसलिए आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषसिद्धि के बाद बंधु तिर्की की सदस्यता रद्द होने के बाद भाजपा ने गंगोत्री कुजूर को उपचुनाव में उतारने का फैसला किया। इससे नाराज देवकुमार धन ने निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया। बाद में वह ओवैसी की पार्टी AIAIM में भी शामिल हो गए। इस वजह से बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

देव कुमार धन ने बताया कि AIAIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 19 जून को रांची आएंगे। इस दिन मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। इसके बाद मांडर में चुनावी सभा भी की जाएगी। देवकुमार धान ने दावा किया है कि असदुद्दीन ओवैसी जैसे ही मांडर में कदम रखेंगे, यहां चुनावी समीकरण बदल जाएगा और उनकी जीत पक्की हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में AIAIM के टिकट पर मांडर से चुनाव लड़ चुके शिशिर लकड़ा नामांकन के बाद अपनी उम्मीदवारी छोड़कर उनके पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।

रांची की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारों का कहना है कि अगर ओवैसी इस उपचुनाव में मुस्लिम वोट में सेंध लगाते हैं तो इसका सीधा फायदा बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को होगा। क्योंकि 2019 के विधानसभा चुनाव में मंदार से AIAIM के टिकट पर खड़े शिशिर लकड़ा ने 23 हजार से ज्यादा वोट बटोरे थे। वहीं, बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं। उन्हें झामुमो और राजद का भी समर्थन प्राप्त है।