Breaking :
||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या||पलामू की महिला विधायक पर सार्वजनिक मंच पर हेमंत सोरेन की टिपण्णी से भाजपा में आक्रोश, कहा- महिलाओं का सम्मान करना भूल गये हैं मुख्यमंत्री||अयोध्या श्रीराम मंदिर से आये पूजित अक्षत को झारखंड के सभी जिलों में भेजने की तैयारी||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, सड़क जाम||लातेहार: बालूमाथ में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर||पलामू: देवर ने भाभी को पीट-पीट कर मार डाला, पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम, दो बेटों के साथ गिरफ्तार||लातेहार: मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत
Monday, December 4, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 19 जून को आएंगे रांची

रांची : AIAIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 19 जून को रांची आ रहे हैं। वह मांडर उपचुनाव में खड़े बागी बीजेपी नेता देवकुमार धान के लिए वोट मांगेंगे।

आपको बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने देवकुमार धान को प्रत्याशी बनाया था। उस वक्त बीजेपी ने उन्हें मौजूदा विधायक गंगोत्री कुजूर की जगह मौका दिया था. लेकिन देवकुमार धान को बंधु तिर्की के हाथों करारी हार मिली।

इसलिए आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषसिद्धि के बाद बंधु तिर्की की सदस्यता रद्द होने के बाद भाजपा ने गंगोत्री कुजूर को उपचुनाव में उतारने का फैसला किया। इससे नाराज देवकुमार धन ने निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया। बाद में वह ओवैसी की पार्टी AIAIM में भी शामिल हो गए। इस वजह से बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

देव कुमार धन ने बताया कि AIAIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 19 जून को रांची आएंगे। इस दिन मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। इसके बाद मांडर में चुनावी सभा भी की जाएगी। देवकुमार धान ने दावा किया है कि असदुद्दीन ओवैसी जैसे ही मांडर में कदम रखेंगे, यहां चुनावी समीकरण बदल जाएगा और उनकी जीत पक्की हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में AIAIM के टिकट पर मांडर से चुनाव लड़ चुके शिशिर लकड़ा नामांकन के बाद अपनी उम्मीदवारी छोड़कर उनके पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।

रांची की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारों का कहना है कि अगर ओवैसी इस उपचुनाव में मुस्लिम वोट में सेंध लगाते हैं तो इसका सीधा फायदा बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को होगा। क्योंकि 2019 के विधानसभा चुनाव में मंदार से AIAIM के टिकट पर खड़े शिशिर लकड़ा ने 23 हजार से ज्यादा वोट बटोरे थे। वहीं, बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं। उन्हें झामुमो और राजद का भी समर्थन प्राप्त है।