Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
झारखंडरांची

प्रतीक्षारत दो इंस्पेक्टर, 13 सब-इंस्पेक्टर, चार एसआइ और 19 एएसआइ सहित कुल 38 पदाधिकारी अलग-अलग थानों में पदस्थापित

रांची: एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस केंद्र में प्रतीक्षारत दो इंस्पेक्टर, 13 सब-इंस्पेक्टर, चार एसआइ और 19 एएसआइ सहित कुल 38 पदाधिकारियों को अलग-अलग थानों में पदस्थापित किया गया।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इनमें इंस्पेक्टर जॉन मुर्मू को रिम्स सुरक्षा प्रभारी, इंस्पेक्टर संजीव कुमार को विशेष अनुसंधान एवं अभियोजन ईकाई, सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार को सुखदेव नगर थाना, सब-इंस्पेक्टर पृथ्वी सेन दास को जगरनाथपुर थाना, सब-इंस्पेक्टर राजनीति पासवान को तुपुदाना ओपी, सब-इंस्पेक्टर मनदीप उरांव को सुखदेवनगर थाना, एसआइ रामेश्वर बारी को मेसरा ओपी, एसआइ अमरनाथ कुमार सोनी को बुढ़मू थाना, सब-इंस्पेक्टर विजय मंडल को हिंदपीढ़ी थाना, सब-इंस्पेक्टर इंद्रदेव रजक को अरगोड़ा थाना, सब-इंस्पेक्टर संगीता कुमारी झा को महिला थाना, सब-इंस्पेक्टर सुहागनी सोरेन को नगड़ी थाना, एसआइ विवेकानंद दूबे को लोअर बाजार थाना, सब-इंस्पेक्टर रवि शंकर को कोतवाली थाना, सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय को डोरंडा थाना, सब-इंस्पेक्टर सूर्यकांत कुमार को लालपुर थाना, सब-इंस्पेक्टर त्रिपुरारी कुमार को सदर थाना, सब-इंस्पेक्टर विपुल कुमार ओझा को सुखदेव नगर थाना में पदस्थापित किया गया है।


इसके अलावा एसआइ राजीव कुमार को कांके थाना, एएसआइ अनिल कुमार सिंह को सदर थाना, एएसआइ भगवान कुमार झा को रातू थाना, एएसआइ राम प्रसाद पासवान को अरगोड़ा थाना, एएसआइ गणेश उरांव को डोरंडा थाना, एएसआइ महेश तिवारी को सुखदेव नगर थाना, एएसआइ नकुल राम महली को कोतवाली थाना, एएसआइ रामपति प्रसाद को डोरंडा थाना, एएसआइ दिनेश कुमार मंडल को मैक्लुस्कीगंज थाना, एएसआइ आशीष रंजन को बुढमू थाना, एएसआइ उमेश मंडल को रातू थाना, एएसआइ दानियल सुनील मूर्मू को लालपुर थाना, एएसआइ श्याम नंदन पासवान को पिठौरिया थाना, एएसआइ कैलाश शर्मा को अरगोड़ा थाना, एएसआइ मो कमाल को पंडरा ओपी, एएसआइ सरोजनी कुमारी को जगरनाथपुर थाना, एएसआइ उदय शंकर शर्मा को जगरनाथपुर थाना, एएसआइ सरोज कुजूर को सदर थाना, एएसआइ पूनम कुमारी डोरंडा थाना और अरविंद कुमार त्रिपाठी को जगरनाथपुर थाना भेजा गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब चार्ज लेने को कहा गया है।