Breaking :
||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म||पलामू: जमीन विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार||नाबालिग हिंदू लड़की को अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दो बार हुई गर्भवती||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत

मई के पहले सप्ताह में होगी 8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा, जल्द जारी होगा प्रोग्राम

8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) को परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में बुधवार को जैक को आयोग ने पत्र लिखा है । आयोग की अनुमति से जैक ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। तीनों बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार परीक्षा 11 मई से पहले ली जाएगी। परीक्षा 3 या 4 मई से शुरू हो सकती है।

कुल 13 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल :-

तीनों कक्षाओं की परीक्षाओं को मिलाकर करीब 13 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। कक्षा आठ में 5.25 लाख, नौवीं कक्षा में 4.50 लाख और कक्षा 11 की परीक्षा में 3.50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। कोविड 19 के कारण वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा दो टर्म में ली जा रही है। दूसरे टर्म की परीक्षा जून के अंत तक होने की संभावना है।

एक दिन में ही होगी आठवीं की परीक्षा :-

आठवीं कक्षा की परीक्षा एक दिन में पूरी होगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। हिंदी, अंग्रेजी की परीक्षा एक साथ होगी तथा गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा एक साथ होगी। नौवीं कक्षा की परीक्षा तीन पालियों में होगी। नौवीं कक्षा में गणित और विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी , तथा सामाजिक विज्ञान और अतिरिक्त विषयों की परीक्षा एक साथ होगी। 11वीं की परीक्षा तीन दिनों में पूरी होगी।

इसे भी पढ़ें :- झारखण्ड के गिरिडीह में लगे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे ! देखें वीडियो

ओएमआर शीट पर होगी पहली टर्म की परीक्षा :-

प्रथम सत्र की परीक्षा ओएमआर शीट पर होने वाली है । परीक्षा में कुल 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। दूसरे सत्र की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर ली जाएगी। द्वितीय सत्र की परीक्षा में बहुविकल्पीय और दीर्घ उत्तरीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। एक साथ दोनों टर्म की परीक्षा के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा