Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
झारखंडनौकरी

JOB: झारखंड के जेलों में होगी 624 कक्षपालों की बहाली, सीधे इंटरव्यू के जरिए होगी नियुक्ति, यहां देखें पूरी डिटेल

रांची : राज्य के जेलों में कक्षपाल के 624 पदों पर नियुक्ति हो रही है। इन पदों को सीधे इंटरव्‍यू से भरा जाएगा। नियुक्ति अनुबंध के आधार पर एक साल के लिए होगी साथ ही आवश्यकतानुसार इसे बढ़ाया जाएगा। नियमित नियुक्ति होने पर अनुबंध पर रखे गए लोगों की सेवा खत्‍म खत्‍म कर दी जाएगी। नियुक्ति की प्रक्रिया राज्‍य के कारा निरीक्षणालय ने शुरू कर दी है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा इंटरव्यू

दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह 28 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग वहीं दुमका के केंद्रीय कारा में 4 नवंबर तो जमशेदपुर के केंद्रीय कारा में एक 11 नवंबर को साक्षात्कार लिया जायेगा। इस दौरान स्‍वास्‍थ्‍य एवं शारीरिक जांच परीक्षण विभाग की कमेटी करेगी। आवेदकों को जांच के वक्‍त सभी मूल प्रमाण पत्र लाने होंगे। इसके लिए किसी तरह का यात्रा भत्‍ता नहीं मिलेगा। विज्ञापन आवेदन प्रपत्र या घोषणा पत्र वेब साईट www.jharkhand.gov.in पर होम डिपार्टमेंट के लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रति माह 20 हजार वेतन

नियुक्त लोगों को एकमुश्‍त 20 हजार रुपये प्रति महीने दिया जाएगा। एक साल के बाद इसमें आठ प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी की जाएगी। राज्‍य स्‍तरीय इन पदों पर भूतपूर्व सैनिकों को रखा जाएगा। आवेदकों की उम्र एक जून 2022 को 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। नियुक्ति में कम उम्र वाले भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। नियुक्ति के बाद उन्‍हें कक्षपाल के काम का एक महीने प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद जरूरत के अनुसार केंद्रीय कारा या मंडल कारा और उप काराओं में पदस्‍थापित किया जा सकता है। बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा सकती है।

ये है शर्तें

अनुबंध पर नियुक्ति एक मुश्‍त वेतन के आधार पर की जाएगी। एक साल में केवल 20 दिनों की छुट्टी मिलेगी। अनुशासनहीनता, कर्तव्‍यहीनता और कदाचार की शिकायत मिलने पर बिना किसी सूचना के उन्‍हें हटा दिया जाएगा। जांच में पूरी तरह स्‍वास्‍थ्‍य पाए जाने पर ही उन्‍हें रखा जाएगा। इसके लिए भूतपूर्व सैनिकों को व्‍यक्तिगत रूप से अनुबंध पर हस्‍ताक्षर करना होगा। यह नियमित नियुक्ति नहीं है। झारखंड के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आवेदन पत्र में यह जरूरी

आवेदन पत्र के साथ इन कागजातों की स्‍व अभिप्रमाणित फोटो कॉपी देना होगा। इसमें डिस्‍चार्ज कार्ड, पहचान पत्र, शैक्षणिक योग्‍यता, जाति प्रमाण पत्र, स्‍वपता लिखा और 45 रुपये का डाक टिकट लगा लिफाफा देना होगा। आवेदन पत्र पर स्‍व अभिप्रमाणित फोटो चिपकाना होगा। साथ ही, दो स्‍व अभिप्रमाणिक पासपोर्ट साईज का फोटो भी देना होगा।

अधिक जानकारी के लिए पलामू जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः- 06562-228008 तथा 9065016304 पर संपर्क किया जा सकता है।