Breaking :
||झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, फिर प्री-मानसून से लोगों को मिलेगी राहत||गढ़वा: नहाने के दौरान डैम में डूबने से तीन मासूमों की मौत, गांव में मातम||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान

चतरा में TPC का सब-जोनल कमांडर गिरफ्तार, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में विस्फोटक व हथियार बरामद

चतरा : पुलिस ने TPC के सब-जोनल कमांडर रवि जी उर्फ ​​रोहित जी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया उग्रवादी चतरा जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के बहार गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उग्रवादी के पास से लोडेड कार्बाइन, बुलेट समेत अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदा थाना क्षेत्र के अन्नागड़ा जंगल में टीपीसी के उग्रवादी लेवी वसूली को लेकर बैठक कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम अन्नागडा स्थित जंगल में पहुंची और एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादी रवि जी उर्फ ​​रोहित के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने उग्रवादी रवि जी उर्फ ​​रोहित के इशारे पर अन्नागड़ा जंगल में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में हथियार, IED बनाने के सामान व विस्फोटक जब्त किए हैं।

जिसमें दो कारबाईन, 25 गोली, बैरल बनाने वाली लोहे की पाइप, खाली मैगजीन, जिलेटीन स्टीक, डेटोनेटर वायर के अलावा IED बनाने का सामान व विस्फोटक बरामद किये हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *