Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

झारखंड-बिहार का कुख्यात इनामी अपराधी दिल्ली से गिरफ्तार, गैंग लीडर की हत्या कर खुद बना था गिरोह का मुखिया

चतरा : झारखंड-बिहार का कुख्यात इनामी अपराधी कैलू पासवान गिरोह के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बिहार सरकार के 50 हजार के इनामी अपराधी सरगना कैलू पासवान और उसके सहयोगी संतन पासवान को गिरफ्तार किया है। हंटरगंज थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर दोनों को दबोचने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 5 अवैध देशी पिस्टल, .315 बोर का 12 जिंदा अवैध कारतूस, अलग-अलग घटनाओं में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का 11 सिमकार्ड, दो मोबाइल व घटनाओं में प्रयुक्त टीवीएस अपाची बाइक जब्त की है। बिहार पुलिस ने कैलू पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी।

चतरा एसपी राकेश रंजन ने सोमवार को कैलू पासवान की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पूछताछ में कैलू ने पुलिस के सामने कई राज खोले हैं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बिहार के औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर स्थित एक बैंक से 65 लाख की बैंक डकैती सहित झारखंड-बिहार के चतरा और गया सहित कई अन्य जिलों में हत्या, डकैती और डकैती सहित 29 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में दोनों राज्यों की पुलिस लंबे समय से कैलू की तलाश कर रही थी।

एसपी ने कहा कि कैलू झारखंड-बिहार में आपराधिक गिरोह बनाकर छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर दोनों राज्यों की पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रहा है। दो राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने कैलू की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साल 2019 में गैंग के सरगना इरशाद मियां की हत्या कर कैलू खुद सरगना बना था। सरगना बनने के बाद वह चतरा के हंटरगंज और प्रतापपुर के अलावा गया जिले के आमस, इमामगंज, गुरुवा, रोशनगंज, बाराचट्टी, शेरघाटी और दाऊदनगर थाना क्षेत्रों में लगातार वारदात को अंजाम देकर दहशत फैलाने में लगा हुआ था।

दिल्ली में छिपा था कैलू

राकेश रंजन ने बताया कि कैलू के खिलाफ अपराधी इरशाद मियां की हत्या के अलावा गया के डोभी थाना क्षेत्र के पशु चिकित्सक संजय पासवान की सुपारी से हत्या, आमस थाना क्षेत्र के आठ लाख रुपये की लूट, 35 हजार हंटरगंज थाना क्षेत्र के आमीन जंगल में रुपये। हंटरगंज थाना क्षेत्र के जयशंकर स्टोन में लूटपाट और फायरिंग समेत 29 मामले दर्ज हैं। इन घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह पुलिस कार्रवाई से बचने के इरादे से अपने सहयोगी के साथ दिल्ली में छिपा था।