Breaking :
||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त
Saturday, December 2, 2023
चतरा

झारखंड-बिहार का कुख्यात इनामी अपराधी दिल्ली से गिरफ्तार, गैंग लीडर की हत्या कर खुद बना था गिरोह का मुखिया

चतरा : झारखंड-बिहार का कुख्यात इनामी अपराधी कैलू पासवान गिरोह के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बिहार सरकार के 50 हजार के इनामी अपराधी सरगना कैलू पासवान और उसके सहयोगी संतन पासवान को गिरफ्तार किया है। हंटरगंज थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर दोनों को दबोचने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 5 अवैध देशी पिस्टल, .315 बोर का 12 जिंदा अवैध कारतूस, अलग-अलग घटनाओं में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का 11 सिमकार्ड, दो मोबाइल व घटनाओं में प्रयुक्त टीवीएस अपाची बाइक जब्त की है। बिहार पुलिस ने कैलू पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी।

चतरा एसपी राकेश रंजन ने सोमवार को कैलू पासवान की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पूछताछ में कैलू ने पुलिस के सामने कई राज खोले हैं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बिहार के औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर स्थित एक बैंक से 65 लाख की बैंक डकैती सहित झारखंड-बिहार के चतरा और गया सहित कई अन्य जिलों में हत्या, डकैती और डकैती सहित 29 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में दोनों राज्यों की पुलिस लंबे समय से कैलू की तलाश कर रही थी।

एसपी ने कहा कि कैलू झारखंड-बिहार में आपराधिक गिरोह बनाकर छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर दोनों राज्यों की पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रहा है। दो राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने कैलू की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साल 2019 में गैंग के सरगना इरशाद मियां की हत्या कर कैलू खुद सरगना बना था। सरगना बनने के बाद वह चतरा के हंटरगंज और प्रतापपुर के अलावा गया जिले के आमस, इमामगंज, गुरुवा, रोशनगंज, बाराचट्टी, शेरघाटी और दाऊदनगर थाना क्षेत्रों में लगातार वारदात को अंजाम देकर दहशत फैलाने में लगा हुआ था।

दिल्ली में छिपा था कैलू

राकेश रंजन ने बताया कि कैलू के खिलाफ अपराधी इरशाद मियां की हत्या के अलावा गया के डोभी थाना क्षेत्र के पशु चिकित्सक संजय पासवान की सुपारी से हत्या, आमस थाना क्षेत्र के आठ लाख रुपये की लूट, 35 हजार हंटरगंज थाना क्षेत्र के आमीन जंगल में रुपये। हंटरगंज थाना क्षेत्र के जयशंकर स्टोन में लूटपाट और फायरिंग समेत 29 मामले दर्ज हैं। इन घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह पुलिस कार्रवाई से बचने के इरादे से अपने सहयोगी के साथ दिल्ली में छिपा था।