Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

चतरा: कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच शुरू

Chatra Kasturba Gandhi Vidyalaya

चतरा : इटखोरी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। स्कूल में पढ़ने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा मीना कुमारी मंगलवार की सुबह शौच के लिए स्कूल के शौचालय में गयी थी। जब काफी देर बाद भी वह वापस नहीं लौटी तो छात्राओं ने शौचालय में जाकर देखा तो वह अचेत अवस्था में पेट के बल पड़ी थी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। लेकिन रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गयी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

छात्रा करणी गांव की रहने वाली थी। उसके पिता का नाम स्व. नरेश दांगी था। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

कस्तूरबा विद्यालय के प्रभारी वार्डन बबली यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे सभी छात्राओं को नित्य क्रिया के लिए उठा दिया गया था। करीब आधे घंटे के बाद स्कूल की कुछ छात्राओं ने उन्हें सूचना दी कि नौवीं कक्षा की छात्रा मीना शौचालय में गिर गयी है। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंची।

इस दौरान शौचालय कक्ष का दरवाजा खुला था। बच्ची वहीं गिरी पड़ी थी। इसके बाद बच्ची को शौचालय से बाहर निकाला गया। उसकी धड़कन चल रही थी। लेकिन वह होश में नहीं थी। आनन-फानन में युवती को बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जांच के बाद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

Chatra Kasturba Gandhi Vidyalaya


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *