चतरा: शादी समारोह में डांस करने से नाराज पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला
पति ने पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने शादी समारोह में डांस किया था। पुलिस ने आरोपी पति को पकड़ लिया है।
चतरा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के लरकुआ गांव की एक महिला को शादी में डांस करना महंगा पड़ गया। पत्नी के डांस से नाराज पति ने पत्नी के घर लौटते ही परिवार वालों के साथ मिलकर उसे पीट-पीट कर मार डाला।
महिला के परिजनों का आरोप है कि पति ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर महिला की हत्या कर शव को घर के सामने स्थित पेड़ पर लटका दिया।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर से भागने की कोशिश कर रहे पति को दौड़ाकर पकड़ लिया। पति को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
