Breaking :
||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म||पलामू: जमीन विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार||नाबालिग हिंदू लड़की को अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दो बार हुई गर्भवती||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत

लातेहार: प्रेम प्रसंग में युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, आरोपी फरार

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के डुमारो पंचायत के निंद्रा बजरमरी टोला में शनिवार देर रात विधवा बसंती देवी के घर में धारदार कुल्हाड़ी से एक युवक की हत्या कर दी गयी।

मृतक की पहचान पन्नालाल महतो (ओरमांझी, रांची) के रूप में हुई है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है।

Raja AD

मौके पर पहुंची पुलिस

इधर, सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आरोपी फरार

घटना के बाद हत्या का आरोपी संतोष गंझू (धमधमिया, खलारी) फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में मसोमात बसंती देवी ने बताया कि उनके पति नंदलाल गंझू की करीब एक साल पहले मौत हो गई थी। वह जीविकोपार्जन के लिए ओरमांझी के संस्कृति संगीत कला जत्थे में काम करती है।

शनिवार को वह मृतक पन्नेलाल महतो को लेकर ओरमांझी से घर आ रही थी, रास्ते में संतोष गंझू ने फोन किया और खलारी अपने घर आने की जिद की। जिसके बाद दोनों खलारी पहुंचे, जहां तीनों मुर्गा और शराब लेकर बजरमरी पहुंचे। जहां रात को सभी ने खाना खाया और आरोपी संतोष गंझू और मृतक पन्नालाल महतो ने साथ में शराब पी। जिसके बाद मैं अपने कमरे में सोने चली गई और दोनों एक ही कमरे में सो गए।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

Raja AD 2

इसी बीच देर रात करीब दो बजे संतोष गंझू ने आवाज लगाई और कहा कि वह घर जा रहा है। इतनी देर रात उसे घर जाने से रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका। जब तक मैं कमरे से बाहर आती तब तक वह भाग गया। इसी बीच जब वह दूसरे कमरे में सो रहे पन्नालाल महतो को लेने गई तो देखा कि वह खून से लथपथ चारपाई पर मरा पड़ा है। जिसके बाद मैंने शोर मचाया और आसपास के लोगों को इकट्ठा किया।

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि हत्यारा संतोष गंझू व विधवा बसंती देवी रिश्ते में बहन का देवर लगता है। वहीं मृतक पन्नेलाल महतो बंसती देवी के मृत पति स्व.नंदलाल गंझू का मित्र है। हत्या का आरोपी संतोष गंझू व मृतक पन्नेलाल महतो का लगातार मसोमात बंसती देवी के घर आना जाना होता था।

ग्रामीणों को शक है कि बसंती देवी का दोनों से अवैध प्रेम संबंध था, जिसके चलते उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया गया। वैसे पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।