Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर||पलामू: देवर ने भाभी को पीट-पीट कर मार डाला, पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम, दो बेटों के साथ गिरफ्तार||लातेहार: मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब
Saturday, December 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवालातेहार

लातेहार: प्रेम प्रसंग में युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, आरोपी फरार

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के डुमारो पंचायत के निंद्रा बजरमरी टोला में शनिवार देर रात विधवा बसंती देवी के घर में धारदार कुल्हाड़ी से एक युवक की हत्या कर दी गयी।

मृतक की पहचान पन्नालाल महतो (ओरमांझी, रांची) के रूप में हुई है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है।

Raja AD

मौके पर पहुंची पुलिस

इधर, सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आरोपी फरार

घटना के बाद हत्या का आरोपी संतोष गंझू (धमधमिया, खलारी) फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में मसोमात बसंती देवी ने बताया कि उनके पति नंदलाल गंझू की करीब एक साल पहले मौत हो गई थी। वह जीविकोपार्जन के लिए ओरमांझी के संस्कृति संगीत कला जत्थे में काम करती है।

शनिवार को वह मृतक पन्नेलाल महतो को लेकर ओरमांझी से घर आ रही थी, रास्ते में संतोष गंझू ने फोन किया और खलारी अपने घर आने की जिद की। जिसके बाद दोनों खलारी पहुंचे, जहां तीनों मुर्गा और शराब लेकर बजरमरी पहुंचे। जहां रात को सभी ने खाना खाया और आरोपी संतोष गंझू और मृतक पन्नालाल महतो ने साथ में शराब पी। जिसके बाद मैं अपने कमरे में सोने चली गई और दोनों एक ही कमरे में सो गए।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

Raja AD 2

इसी बीच देर रात करीब दो बजे संतोष गंझू ने आवाज लगाई और कहा कि वह घर जा रहा है। इतनी देर रात उसे घर जाने से रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका। जब तक मैं कमरे से बाहर आती तब तक वह भाग गया। इसी बीच जब वह दूसरे कमरे में सो रहे पन्नालाल महतो को लेने गई तो देखा कि वह खून से लथपथ चारपाई पर मरा पड़ा है। जिसके बाद मैंने शोर मचाया और आसपास के लोगों को इकट्ठा किया।

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि हत्यारा संतोष गंझू व विधवा बसंती देवी रिश्ते में बहन का देवर लगता है। वहीं मृतक पन्नेलाल महतो बंसती देवी के मृत पति स्व.नंदलाल गंझू का मित्र है। हत्या का आरोपी संतोष गंझू व मृतक पन्नेलाल महतो का लगातार मसोमात बंसती देवी के घर आना जाना होता था।

ग्रामीणों को शक है कि बसंती देवी का दोनों से अवैध प्रेम संबंध था, जिसके चलते उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया गया। वैसे पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।