शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले जाने के आरोप में युवक गिरफ्तार
लातेहार : सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अपहरण करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक नीरज कुमार सिंह पिता कृष्णा सिंह सदर थाना क्षेत्र के बरियातू जागीर का रहने वाला है। पुलिस ने इसे गुमला जिले से गिरफ्तार किया है। मौके से नाबालिग लड़की को पुलिस ने सही सलामत बरामद कर लिया है।

सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग की मां ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अवर निरीक्षक देवानंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने गुमला जिले में छापेमारी कर नाबालिग लड़की समेत युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को लातेहार लाया गया। नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया। सीडब्ल्यूसी ने नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया। जबकि गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया।