Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: एमआरएमसीएच कर्मियों की लापरवाही से महिला की गयी जान

पेट दर्द से तड़पती महिला ने तोड़ा दम

पलामू : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के शिवाला घाट के पास मैरिन ड्राइव से मंगलवार को एक महिला पेट दर्द से तड़पती मिली। सूचना मिलने के बाद टीओपी वन के जवान अतुल कुमार ने महिला को उठाकर इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया, लेकिन जहरीला पदार्थ पेट से निकालने वाली पाइप समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण महिला की मौत हो गयी। महिला की पहचान नहीं हो पायी है। लेकिन चर्चा है कि वह चैनपुर थाना क्षेत्र के बुढीवीर इलाके में यादव टोला की रहने वाली है। उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

अतुल ने बताया कि शिवाला घाट मंदिर के पास मैरिन ड्राइव इलाके में एक महिला के पेट दर्द से तड़पते पाये जाने की जानकारी मिली। सूचना पर मौके पर पहुंचे और टेम्पो की मदद से उसे इलाज के लिए एमआरएमसीएच में लेकर पहुंचे। यहां इलाज शुरू किया गया, लेकिन पेट के अंदर डालकर जहरीला पदार्थ निकालने वाली पाइप नहीं मिलने के कारण बेहतर इलाज नहीं हो पाया। कर्मी तत्काल पाइप जुटा नहीं पाये। कर्मियों ने बताया कि स्टोर रूम में पाइप उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आधे घंटे तक दर्द से तड़पती रही महिला ने दम तोड़ दिया। मैरिन ड्राइव से अस्पताल लाने के दौरान महिला ने जानकारी दी थी कि उसने चूहे मारने की दवा खा ली है, जिससे उसका पेटदर्द कर रहा है।

इधर, एमआरएमसीएच के अधीक्षक डा. आरके रंजन ने जानकारी दी कि अस्पताल में राइलेस टयूब पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। मेडिकल कॉलेज के सुपरीटेंडेट डा. डीके सिंह ने बताया कि स्टोर रूम में राइलेस टयूब खत्म हो गया होगा। इस कारण तत्काल उपलब्ध नहीं हुआ। इस मामले को देखा जा रहा है।