Breaking :
||डॉ. कमलेश उरांव पर जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड में कल से डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार||लातेहार: बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, सड़क गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रही दावत||झारखंड में 23 सितंबर तक राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में होगी बारिश||अब यात्रियों को मिली रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की सौगात, 24 सितंबर को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन||लातेहार: नेतरहाट के पर्यटन स्थलों में चल रही योजनाओं को जल्द पूरा करने का डीसी ने दिया निर्देश||झारखंड: गबन मामले में सहायक अभियंता के खिलाफ मुख्यमंत्री ने दी अभियोजन की मंजूरी||JSSC करायेगा स्टेनोग्राफर परीक्षा, नोटिफिकेशन जारी||झारखंड: पत्नी की हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, छह पुलिसकर्मी निलंबित, SHO लाइन हाजिर||चार उपायुक्तों को मिली बढ़ते अपराध और नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण की शक्ति||पुलिस की मीडिया पॉलिसी को लेकर DGP ने जारी किया आदेश, अब मीडिया को ब्रीफ नहीं करेंगे पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी
Friday, September 22, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल

अमित/लातेहार

लातेहार : लातेहार सदर थाना क्षेत्र के जालिम गांव में शनिवार की दोपहर हाइवा से कुचल कर एक महिला की मौत हो गयी। जबकि महिला का पति घायल हो गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जालिम गांव निवासी मंजू देवी (45 वर्ष) अपने पति सुरेश प्रसाद के साथ टीवीएस विक्टर बाइक से इलाज कराने लातेहार आयी थी। इलाज कराने के बाद वह बाइक से पति के साथ घर लौट रही थी। उक्त दोनों जैसे ही जालिम गांव स्थित गायत्री मंदिर के समीप पहुंचे विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक हाइवा ट्रक (OR09Q-2857) ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस घटना में बाइक पर पीछे बैठी महिला मंजू देवी का सिर व पिछला हिस्सा वाहन के पहिये के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। जबकि उनके पति सुरेश प्रसाद को मामूली चोटें आयी हैं। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने इलाज के दौरान मंजू देवी को मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल में मृतक को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों के अनुसार उक्त हाइवा रेलवे लाइन निर्माण स्थल पर छरी गिराकर वापस लौट रहा था।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और हाइवा को जब्त कर लिया। जबकि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Latehar Road Accident News