Breaking :
||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल||झारखंड के 28 जजों को जिला जज के पद पर प्रोन्नति||अब झारखंड में सचिव 2.50 करोड़ और मंत्री 15 करोड़ तक की नयी योजनाओं की देंगे मंजूरी||पलामू: खड़े हाइवा से टकरायी बाइक, एक सवार की मौत, दूसरा घायल||नेतरहाट घूमने जा रहे पर्यटकों से भरी कार पलटी, एक की मौत, तीन घायल||लोहरदगा डीसी की पत्नी और जवान सड़क हादसे में घायल, रिम्स रेफर||लातेहार: JJMP के सबजोनल कमांडर कमलेश सिंह ने किया सरेंडर, साथियों से भी की सरेंडर करने की अपील||डॉ. कमलेश उरांव पर जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड में कल से डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार||लातेहार: बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, सड़क गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रही दावत||झारखंड में 23 सितंबर तक राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में होगी बारिश
Saturday, September 23, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरउत्तरी छोटानागपुरझारखंड

सीएम हेमंत सोरेन के चचेरे भाई पर पत्नी ने लगाया मानसिक उत्पीड़न और मारपीट का आरोप

बोकारो : जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे भाई और दिवंगत लालू सोरेन की बड़ी बहू अंजलि सोरेन ने पति नित्यानंद सोरेन, सास और दो देवरों पर मानसिक उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में अंजलि सोरेन ने बोकारो महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी है। अंजलि सोरेन की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अंजलि के पति को नोटिस भेजा है।

इस संबंध में सोमवार को अंजलि सोरेन ने कहा कि पांच-छह माह पहले सेक्टर छह थाने में भी ऑनलाइन केस दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस ने इस पर कुछ नहीं किया। पति मारपीट हैं। हालांकि अंजलि सोरेन ने कहा है कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि दो बच्चों की पढ़ायी और पालन-पोषण के लिए बड़े भाई और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से उनके खाते में हर महीने 10,000 हजार भेजे जाते हैं, लेकिन मैं इस परिवार से इतना तंग आ गया हूं कि यहां दम घुट रहा है। यहां मेरे बेटे-बेटी का भविष्य भी बर्बाद हो रहा है।

अंजलि ने बताया कि 2007 में उसे नित्यानंद सोरेन से प्यार हो गया और उसने उससे शादी कर ली। वह मूल रूप से रांची की रहने वाली हैं और उनका पुराना नाम अंजलि साहू है। ससुर लालू सोरेन की मौत के बाद यह प्रताड़ना और तेज हो गयी। वह पिछले दो साल से अकेली रह रही हैं। पति से कोई संबंध नहीं है। अंजलि ने बताया कि मैं अपने पति से अलग रहती हूं, मेरा उनसे कोई रिश्ता नहीं है। उसके बाद भी वे मेरे कमरे में आते हैं और मेरे साथ मारपीट व गाली-गलौज करते हैं। अंजलि ने बताया कि मुझ पर जानलेवा हमला भी किया जा सकता है।

बोकारो महिला थाना प्रभारी शिल्पा कुजूर ने बताया कि अंजलि सोरेन की ओर से आवेदन दिया गया है, जिसमें उन्होंने अपने पति और देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है। आवेदन के आलोक में अंजलि के पति को नोटिस भेजकर थाने बुलाया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अंजली का यह कहना है उसका पारिवारिक संबंध सोरेन परिवार से है लेकिन इसका कोई साक्ष्य नहीं मिला है, जो आवेदन मिला है उसे लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अंजलि का कहना है कि सोरेन परिवार से उसका पारिवारिक संबंध है लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिला है, प्राप्त आवेदन को लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।