Breaking :
||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस||लातेहार में बाघ, मनिका में महुआ चुनने गये दो और बरवाडीह में एक युवक पर किया हमला, रेफर||पलामू में TSPC के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, पांच वाहनों में लगायी थी आग||लातेहार में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कंटेनर लूट कर भाग रहे थे आरोपी||रांची: धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस बल तैनात

हजारीबाग: दो गुटों में हिंसक झड़प, पथराव में SDPO समेत कई पुलिसकर्मी घायल

हजारीबाग : जिले के बरही स्थित लाटी गांव में बुधवार देर रात दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। इसमें बरही के एसडीपीओ नाजिर अख्तर सहित कई पुलिसकर्मियों के अलावा दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गये। मामला शांत कराने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। जैप के जवान को गांव में उतारा गया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गुरुवार को भी पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा। इस समय लाटी गांव में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है। एक युवक विक्की ओझा को गिरफ्तार किया गया है। मौके से एक देसी पिस्टल और कुछ तमंचे भी बरामद किये गये हैं।

बताया जाता है कि होली के दिन गांव में रोज की तरह कुछ युवक ताश खेल रहे थे। इसी दौरान उसी गांव के कुछ युवकों ने उन्हें होली होने की बात कहकर रंग खेलने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी। बात इतनी बढ़ गयी कि मारपीट के साथ पथराव व हिंसक झड़प शुरू हो गयी। कुछ ही देर में हथियार भी निकल आये।

सूचना मिलते ही पदमा पुलिस भी पहुंच गयी। बात नहीं बनी और एसडीपीओ नाजिर अख्तर को अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर आना पड़ा। मामला शांत कराने पहुंची पुलिस को भी झड़प का सामना करना पड़ा। जमकर पथराव हुआ। इसमें एसडीपीओ को चोट लग गयी। कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटें आयी हैं। जैप के जवान पूरे इलाके में डेरा डाले हुए हैं। पुलिस उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Hazaribagh Violence