Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

गढ़वा में ग्रामीणों ने थाने पर किया पथराव, झड़प, कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल, तनाव

गढ़वा : मेराल थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव के एक वृद्ध के संदिग्ध हत्यारों को थाने से मुक्त कराने को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को मेराल थाने में हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने मेराल थाना पर पथराव कर दिया। इस घटना में पुलिस कर्मियों समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इस दौरान पथराव कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। इसके साथ ही पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

इस घटना की सूचना मेराल और आसपास के गांवों में जंगल की आग की तरह फैल गई। मेराल थाने के पास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। गुस्साए लोग मेराल थाने का घेराव कर और एनएच 75 को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी अपने स्तर से मोर्चा संभाल लिया है।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं। गुस्साए लोग मेराल थाने पर हासनदाग गांव के नाथन चौधरी के हत्यारों को मिलीभगत से छोड़ने का आरोप लगा रहे हैं।

बता दें कि 18 अगस्त 2022 को 70 वर्षीय नाथन चौधरी का शव यूरिया नदी के पास मिला था। नाथन चौधरी एक दिन पहले घर से निकले थे। नाथन चौधरी का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने शव उठाने से रोक दिया।

ग्रामीण नाथन चौधरी की हत्या की आशंका से हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। तब मेराल थाना पुलिस हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की बात कहकर ग्रामीणों को समझाने में सफल रही। इसके बाद नाथन चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए वहां से उठा लिया गया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बताया जा रहा है कि नाथन चौधरी की हत्या के मामले में मेराल थाना पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। लेकिन शुक्रवार को पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही हासनदाग गांव के कई ग्रामीण मेराल थाने पहुंचे।

ग्रामीणों ने मेराल थाना प्रभारी से बात कर लाखन चौधरी के हत्यारों के बारे में जानना चाहा। इस दौरान हुई बातचीत से ग्रामीण पुलिस अधिकारी से नाराज हो गए और थाने पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भी बल प्रयोग किया। कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण भी घायल हुए हैं।

इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मेराल थाने के पास पहुंच गए और थाने का घेराव करते हुए एनएच 75 को जाम कर दिया। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का हंगामा जारी है। तनाव अभी भी बना हुआ है।