Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करा रही कंपनी पर लगाया बगैर जानकारी दिये भूमि अधिग्रहण का आरोप, आक्रोश

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह स्टेशन के चमरडीहा रेल फाटक से हुटार तक हो रहे सड़क निर्माण और चौड़ीकरण निर्माण कार्य में लगी कंपनी पर रैयतों को बगैर जानकारी दिये भूमि अधिग्रहण कर निर्माण कार्य शुरू करने का आरोप लगाया है। बुधवार को ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी राकेश सहाय से मुलाकात कर इस बात की शिकायत की है।

मामले को लेकर ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, पूर्व मुखिया हुलास सिंह, सेवानिवृत्त रेल अधिकारी रामचंद्र राम के नेतृत्व में अंचलाधिकारी से मुलाकात की और कहा कि सड़क निर्माण कार्य करा रही कंपनी और संवेदक के द्वारा अब तक ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण करने को लेकर किसी भी तरह की कोई ग्रामसभा और जानकारी नहीं दी गई है।

साथ ही कितनी भूमि अधिग्रहण की जाएगी और उसकी क्या प्रक्रिया होगी, उसको लेकर भी किसी भी तरह की सूचना दिये बगैर कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में ग्रामीणों की काफी जमीन अधिग्रहण हो रही है, जो नियम संगत नही है।

मौके पर अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सड़क का निर्माण कार्य आम जनों की सुविधा के लिए हो रही है। सभी रैयतों को इसकी जानकारी देते हुए पूरी पारदर्शिता से निर्माण कार्य कराया जाएगा ।जिसको लेकर जल्द ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर भूमि अधिकरण करने की कार्रवाई पूरी कराते हुए मुआवजा दिलाने का कार्य भी किया जाएगा।

इस दौरान कमलेश कुमार, उमेश प्रसाद, सत्येंद्र कुमार समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *