Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहारहेरहंज

लातेहार: जंगली हाथियों का आतंक, हेरहंज में ग्रामीण को कुचलकर मार डाला

नितीश कुमार यादव/हेरहंज

लातेहार : जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के हुम्बु गांव निवासी पुसन राम (70) को जंगली हाथियों ने कुचलकर मार डाला। रविवार को पुसन राम का शव हुम्बु गांव के बगल स्थित जंगल से बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, ग्रामीण पुसन राम शनिवार को अपने घर से डोरी चुनने के लिए जंगल गया था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने रात में उसे ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन जंगल में हाथियों के जारी आतंक के कारण वे रात में जंगल में नहीं गये।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

रविवार की सुबह परिजन व अन्य ग्रामीण पुसन राम को खोजने जंगल गये तो वहां उसका शव पड़ा मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग के अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर पुष्टि की कि वृद्ध की मौत हाथी के हमले से हुई है।

इसके बाद मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार बालूमाथ प्रभारी वनक्षेत्र पदाधिकारी राकेश कुमार ने मृतक के परिजनों को 40 हजार रुपये मुआवजे के रूप में उपलब्ध कराया। साथ ही कहा कि मुआवजे की बाकी रकम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और अन्य कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद दी जायेगी।

इधर ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक चरम पर पहुंच गया है। करीब 15-20 जंगली हाथी जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार उत्पात मचा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को जंगल से भगाने की अपील की है।

मौके पर प्राभारी वनपाल शिकन्द्र राम, चिरु पंचायत के मुखिया हीरामणि लकड़ा, वन रक्षी शिवशंकर राम, अनुराग पांडेय, विजय शंकर शर्मा, पिन्टू कुमार, शिवशंकर राम, देवनाथ भगत समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।