Breaking :
||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त
Saturday, December 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरबालूमाथलातेहार

लातेहार: नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी दे करता रहा दुष्कर्म, ग्रामीणों ने पिटायी कर पुलिस को सौंपा

लातेहार : जिले के बालूमाथ में एक नाबालिक से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बालूमाथ हरिजन मोहल्ला निवासी मोहन राम (28) पिता शंकर राम पर एक नाबालिक के परिजनों ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

इस संबंध में लड़की की मां ने थाने में आवेदन देकर आरोपी युवक पर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि वह अपनी पुत्री के साथ 1 माह पूर्व खेत में काम कर रही थी। इसी बीच मोहन राम बाइक से पहुंचा और कहा कि तुम्हारी दुकान में कोई नहीं है, तुम्हारे पापा बुला रहे हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मोहन राम मेरी बेटी को दुकान नहीं ले जाकर सुनसान स्थान पर ले गया और जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान वह वीडियो भी बना लिया। इसके बाद पुत्री को धमकी दिया कि अगर किसी को बताओगी तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।

इसके बाद मोहन राम ने अश्लील वीडियो का भय दिखाकर कई बार अवैध संबंध बनाया। इसी दौरान बीते शुक्रवार को उसे जबरन बाइक पर बैठाकर मकई के खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था। इस बीच ग्रामीण युवती का शोर सुन वहां पहुंचे व आरोपी युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।

इधर, आवेदन मिलने के बाद थाने में मोहन राम पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मोहन राम को घायल अवस्था में बालूमाथ सा,ुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया।

वहीं घटना के बाद मोहन राम के पिता शंकर राम ने भी बालूमाथ थाने में 10 लोगों पर हरिजन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। दोनों आवेदन पर कार्रवाई जारी है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने कहा कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। मोहन राम को बेहतर इलाज के लिये रिम्स भेज दिया गया है।

मालूम हो कि 1 माह पूर्व भी मोहन राम ने बालूमाथ के बुकरू गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। उस समय भी ग्रामीणों ने उसे पकड़ उसकी पिटाई की थी। लड़की के घरवालों की रजामंदी से दोनों की शादी भी करवा दी गई थी।