Breaking :
||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त
Saturday, December 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: मैट्रिक में उषा रानी व इंटर साइंस में रिया गुप्ता जिला टॉपर, मैट्रिक में 94.13 व इंटर साइंस में 78.09 फीसदी छात्र सफल

लातेहार : मंगलवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष परियोजना इंदिरा गांधी मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय बालूमाथ की छात्रा उषा रानी सर्वाधिक 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है। ख्रीस्त राजा हाई स्कूल चंदवा की दीपशिखा कुमारी ने 95.20 प्रतिशत व सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार के प्रतीक कुमार ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार के निखिल कुमार ने 94.60, उत्क्रमित हाई स्कूल टोंटी हेसला की पूजा कुमारी ने 94.60, बालूमाथ हाई स्कूल की ब्यूटी कुमारी ने 94.40, सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार की रेशमी कुमारी ने 94.40, आयुष कुमार अग्रवाल ने 90.40 और ख्रीस्तराजा हाई स्कूल, चंदवा की वैष्णवी कुमारी ने 94.20 फीसदी अंक हासिल कर टॉप टेन में जगह बनायी है।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

इंटरमीडिएट साइंस में प्लस टू हाई स्कूल गारू की रिया गुप्ता सबसे ज्यादा 454 अंक लाकर जिला टॉपर बनी हैं। वहीं सेंट जोसेफ प्लस टू हाई स्कूल महुआडांड़ के सुजीत कुमार (447) व आकांक्षा कुमारी (444) ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है। सेंट जोसेफ प्लस टू हाई स्कूल महुआडांड के साकेत कुमार (437), प्लस टू हाई स्कूल गारू के प्रियांशु कुमार (437), इंटर कॉलेज बालूमाथ के जगदीश यादव (435), सेंट जोसेफ प्लस टू हाई स्कूल महुआडांड के अनूप कुमार (434) ), इंटर कॉलेज बालूमाथ की पुष्पांजलि कुमारी (429), प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल बरियातू की तन्नु कुमारी (428) और सेंट टेरेसा गर्ल्स हाई स्कूल की शुभांगी गुप्ता (426) ने क्रमश: टॉप टेन में जगह बनायी है।

मैट्रिक में 20 वां व इंटर साइंस में 11 वां स्थान

शिक्षा विभाग के उदासीन रवैये के कारण लातेहार जिला शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में लातेहार जिले ने पूरे राज्य में 20वां स्थान प्राप्त किया है, यह वह जिला है जहां के बच्चे झारखंड टॉपर हुआ करते थे। मैट्रिक परीक्षा में कुल 11312 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था जिसमें 11132 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। 10203 बच्चे परीक्षा में पास हुए हैं, जिले में पास प्रतिशत 94.13 रहा।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इंटर साइंस फैकल्टी की बात करें तो उसका रिजल्ट औसत रहा। लातेहार को पूरे प्रदेश में 11वां स्थान मिला है। इंटर साइंस संकाय में कुल 779 बच्चे पंजीकृत हैं, जिसमें 767 परीक्षार्थी के रूप में शामिल हुए। 599 बच्चे पास हुए जबकि 166 बच्चे फेल हुए। उत्तीर्ण बच्चों का प्रतिशत 78.09 रहा। रिजल्ट आने पर कुछ बच्चे उत्साहित नजर आ रहे हैं तो कुछ बच्चे मायूस भी हैं।

Latehar Matric Inter Result 2023