Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात कहा- यह चुनाव विचारधारा की लड़ाई

रांची : राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री से राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन की अपील की।

इससे पहले महागठबंधन द्वारा बनाए गए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा कि अगर एनडीए गठबंधन अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को सशक्त बनाना चाहता है तो उन्हें राष्ट्रपति की जगह प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। ऐसा करके एनडीए उन्हें और ताकतवर बना सकता है। शनिवार को रांची में कांग्रेस विधायकों की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव असल में विचारधारा की लड़ाई है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एक तरफ ऐसे लोग हैं जो लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ ऐसे भी हैं जो इसे नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। सिन्हा ने कहा कि देश भर में लोगों से मिलने के बाद उन्हें अहसास हो रहा है कि लोग डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सांसद हो या आम आदमी, सभी में डर का भाव है।

उन्होंने कहा कि पहले संसद में विरोध के बाद सांसदों को बाहर आने के बाद भी विरोध करने का अधिकार था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। कई बार ऐसा हुआ है कि विरोध के कारण सदन को स्थगित करना पड़ा है और राजनीतिक दलों के लोग बाहर विरोध करते थे लेकिन अब यह संभव नहीं है।

अब वह न तो संसद के अंदर और न ही बाहर बोल सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, वह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि गोवा में कांग्रेस पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम उपस्थित थे।