Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात कहा- यह चुनाव विचारधारा की लड़ाई

रांची : राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री से राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन की अपील की।

इससे पहले महागठबंधन द्वारा बनाए गए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा कि अगर एनडीए गठबंधन अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को सशक्त बनाना चाहता है तो उन्हें राष्ट्रपति की जगह प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। ऐसा करके एनडीए उन्हें और ताकतवर बना सकता है। शनिवार को रांची में कांग्रेस विधायकों की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव असल में विचारधारा की लड़ाई है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एक तरफ ऐसे लोग हैं जो लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ ऐसे भी हैं जो इसे नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। सिन्हा ने कहा कि देश भर में लोगों से मिलने के बाद उन्हें अहसास हो रहा है कि लोग डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सांसद हो या आम आदमी, सभी में डर का भाव है।

उन्होंने कहा कि पहले संसद में विरोध के बाद सांसदों को बाहर आने के बाद भी विरोध करने का अधिकार था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। कई बार ऐसा हुआ है कि विरोध के कारण सदन को स्थगित करना पड़ा है और राजनीतिक दलों के लोग बाहर विरोध करते थे लेकिन अब यह संभव नहीं है।

अब वह न तो संसद के अंदर और न ही बाहर बोल सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, वह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि गोवा में कांग्रेस पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम उपस्थित थे।