झारखंड: UPA विधायकों ने राज्यपाल से की फैसला सार्वजनिक करने की मांग
रांची : झारखंड में सियासी घमासान के बीच संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) विधायकों ने रविवार को राज्यपाल रमेश बैस से इस फैसले को सार्वजनिक करने की मांग की। साथ ही कहा कि राज्य में ऐसी स्थिति पैदा कर खरीद-फरोख्त को बढ़ावा दिया जा रहा है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
साथ ही सवाल उठाया कि जब जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 9ए के तहत किसी की सदस्यता रद्द नहीं की गई है तो सीएम हेमंत सोरेन के साथ संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर ऐसा व्यवहार क्यों किया जाए।
रविवार शाम को, झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायक सीएम आवास पर एकत्रित हुए, पत्रकारों से बात करते हुए, राज्यपाल रमेश बैस से जल्द से जल्द निर्णय देने का आग्रह किया। वहीं सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कारण है कि राज्यपाल ने चुनाव आयोग के पत्र पर अपनी मंशा नहीं बताई है। ऐसी कौन सी कानूनी सलाह है, जो आप नहीं ले सकते।
