Breaking :
||लातेहार: चेक बाउंस के मामले में महिला को एक वर्ष कारावास व हर्जाने की सजा||बिना हेलमेट गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर नहीं चलेगी किसी की पैरवी, नियम सभी के लिए समान : एसपी||बिहार के तीन साइबर अपराधी लातेहार से गिरफ्तार, चला रहे थे ठगी की दूकान||कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर नोटों की गिनती अभी भी जारी, आंकड़ा 500 करोड़ के पार, देखिये कैसे हो रही है गिनती||सस्पेंस खत्म मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री||ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर पूछताछ के लिए बुलाया, छठी बार समन जारी||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो||तेतरियाखाड़ कोलियरी में PNMPL कंपनी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबियत बिगड़ी
Monday, December 11, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बेमौसम बारिश ने तोड़ दी किसानों की कमर, टमाटर की फसल पर गहरा असर

संजय राम/बारियातू

लातेहार में दो दिनों से तूफ़ान के साथ हो रही बारिश और बदली से किसानों को काफी नुकसान हो गया है। इस बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा सब्जी की खेती पर असर पड़ा है। किसानों के मुताबिक तूफ़ान के साथ हो रही बारिश और बदली के कारण टमाटर, फूल गोभी, बैंगन, मिर्च, धनिया आदि फसल कई जगह बर्बाद हो गई है।

बालूमाथ और बारियातू प्रखंड क्षेत्र में हजारों एकड़ में लगी टमाटर की फसल असर पड़ा है। बारियातू प्रखंड के नौ पंचायत के सभी गांव में बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती होती है। जो छोटे-बड़े सभी किसानों के लिए आर्थिक आमदनी का बेहतर जरिया है।

मंगलवार की रात तेज आंधी तूफान के साथ लगातार दो घंटे तक हुई बारिश से इटके, अमरवाड़ीह, बेसरा,बेसरा, मकरा, मनातू, शिबला, राजगुरु, गोनिया, गड़गोमा, नावाडीह, छाताबर, चुम्बा बीरबीर, बालूभांग, फुलसू, डाढा, साल्वे, टोटी हेसला, गिद्दी मोड़, बरछिया, गड़गोमा, भाटचतरा, मनातू सहित 56 गांव में हजारों एकड़ में लगे टमाटर की फसल प्रभावित हुआ है। जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हुई है।

बता दें कि किसानों द्वारा टमाटर की रोपाई के कुछ दिन बाद ही काफ़ी हिस्सो में लगे पौधे मर गए थे। जो बचे थे उससे टमाटर निकलने लगे थे। जिससे किसानों को अच्छी आमदनी हो रही थी। अचानक आई तेज आंधी पानी से पूरे क्षेत्र में फले और पके टमाटर पर असर पड़ा है। ऐसे में बेमौसम बारिश होने के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *