बरवाडीह: पैरा-लेदगाई के बीच रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान की अपील
Unknown youth’s body found
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरवाडीह थाना क्षेत्र के पैरा-लेदगाई के बीच रेलवे पोल संख्या 256/18 में रेलवे ट्रैक के समीप मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

मामले की सूचना मिलने पर बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहारा व थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह घटनास्थल पहुंचे व आवश्यक छानबीन की, इसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नही हो सकी है। प्रशासन ने मृतक की पहचान को लेकर लोगों से अपील की है।