लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात अपराधियों ने चालक समेत जला दिया हाइवा, जांच में जुटी पुलिस
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के अमरवाडीह पुलिस पिकेट अंतर्गत फुलबसिया रेलवे साइडिंग में अज्ञात अपराधियों ने चालक समेत एक हाइवा में आग लगा दी। इस हादसे में हाइवा का चालक वाहन में ही ज़िंदा जल गया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मृतक चालक की पहचान चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के नवा खाड़पचड़ा गांव निवासी रूपलाल महतो (30) के रूप में हुई है। घटना बुधवार देर रात की है, लेकिन चालक की मौत की सूचना गुरुवार को मिली। हालांकि हाइवा में आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पायी है।

बताया जाता है कि कुछ लोग इसे आपराधिक घटना बता रहे हैं तो कुछ लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना बता रहे हैं। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त वाहन आरकेटीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करता था, जो आम्रपाली कोलियरी से फुलबसिया रेलवे साइडिंग तक कोयले का परिवहन करता था। हाइवा कोयला लोड करने के बाद कोल साइडिंग में आ गया। कोयला उतारने के बाद हाइवा कोयला साइडिंग पर ही खड़ी थी।
इसी बीच बुधवार की देर रात हाइवा में अचानक आग लग गयी तो आसपास के लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि पूरा हाइवा खाक हो गया। गुरुवार सुबह लोगों को पता चला कि वाहन के साथ चालक भी ज़िंदा जल गया है।
बालूमाथ थाना पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।
Latehar Balumath News Today