Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

अपडेट: जामताड़ा विधायक की कार से मिले बेहिसाब नकदी, मशीन से होगी गिनती

पश्चिम बंगाल के ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने झारखंड से कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के ये तीनों विधायक एक ही वाहन में सवार होकर पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थे। शनिवार की देर शाम उनकी कार को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास रोका गया और वाहन की तलाशी ली गयी।

बताया जा रहा है कि वाहन में भारी मात्रा में नकदी रखी हुई थी। पुलिस के मुताबिक बैंक अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। नगदी की गिनती मशीन से की जाएगी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस बीच झारखंड के जामताड़ा से आ रहे एक वाहन को रोक लिया गया। कार में चालक समेत पांच लोग सवार थे।

कार में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी शामिल थे। इस दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने बताया कि वाहन के अंदर से बेहिसाब नकदी मिली है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह बताना संभव नहीं है कि कितना कैश है। बैंक अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। नगदी की गिनती मशीन से की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायकों से पूछताछ की जा रही है। कार पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का बोर्ड लगा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।