Breaking :
||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर, डिजनीलैंड मेला देखकर एक ही बाइक से लौट रहे थे घर

पलामू : जिले के जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग के झरगड़ा मोड़ स्थित शामुडीह बीरकुंवर के पास बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गये। घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

हादसे में झरगड़ा गांव के दिलीप कुमार (26) की मौके पर ही मौत हो गयी. उसी बाइक पर सवार तीन अन्य युवक पतरा गांव के शशि कुमार (19), झरगड़ा गांव के सचिन कुमार सिंह (21) और अक्षय कुमार (19) को ग्रामीणों ने तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान शशि कुमार की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

घटना कैसे हुई इस संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं है। इनमें से सचिन कुमार सिंह को रांची रेफर किया गया है, जबकि अक्षय कुमार का इलाज मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घायलों के ठीक होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हादसा कैसे हुआ।

सूचना मिलने पर हुसैनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। बताया जाता है कि चारों बाइक सवार युवक जपला से डिजनीलैंड मेला देखकर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गये।

Palamu Accident News Today