लातेहार: महुआडांड़ में बस और बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत, एक गंभीर, देखें तस्वीरें
लातेहार : महुआडांड़ थाना क्षेत्र के हामी गाव में बस और बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को महुआडांड़ हॉस्पिटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज लातेहार सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही महुआडांड़ थाना पुलिस घटना स्थल पहुचकर मामले की तहकीकात में जुट गयी है।

बताया जाता है कि मृतक महुआडांड़ के चटकपुर गाव के रहने वालेहैं। चटकपुर से महुआडांड़ बाजार आ रहे थे इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बस से बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी।

समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। जिस बाइक पर तीनों युवक सवार थे उसका नंबर CG15 DA7201 है। हालकि घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतकों की हुई पहचान
बस और बाइक की हुई जोरदार टक्कर में मृतकों की पहचान हो गयी है। एक की पहचान छत्तीसगढ, जवाहर नगर निवासी उदय कुमार (28 वर्ष) जबकि दूसरे की पहचान उंरबी महुआडांड़ निवासी आशीष कुजूर (30 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं गभीर रूप से घायल युवक की पहचान पात्रिक बेक (30 वर्ष) महुआडांड़ के रूप में हुई है। घायल युवक की हालत नाजुक बतायी जा रही है।


mahudanr news