Breaking :
||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो||तेतरियाखाड़ कोलियरी में PNMPL कंपनी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबियत बिगड़ी||लातेहार: एंबुलेंस में शराब छिपाकर ले जा रहे तीन तस्करों को मनिका पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त||अब इस तारीख को पलामू आयेंगे बागेश्वर धाम सरकार, कार्यक्रम तय||झारखंड के नामी उद्योगपति रूंगटा के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, किसानों को धान खरीद पर अतिरिक्त बोनस||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू||पलामू: दहेज लोभियों ने ले ली बिहार की बेटी की जान, ससुराल वालों पर केस दर्ज
Sunday, December 10, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: चंदवा में दो किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 27,100 नकद समेत अन्य सामान बरामद

लातेहार: जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजनी को मिली गुप्त सूचना पर चंदवा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मारुति बरेजा से 2 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गिरफ्तार अफीम तस्कर

गिरफ्तार अभियुक्तों में दिलीप कुमार साहू पिता स्वर्गीय बंशी साहू (कुरियाम खुर्द, बालूमाथ, लातेहार) और प्रदीप कुमार पिता महेंद्र साहू (कुरियाम खुर्द, बालूमाथ, लातेहार) शामिल है।

तस्करों के पास से बरामद सामान

एक मारुती बरेजा
काले रंग के बैग में रखा 2 किलो अफीम
दो मोबाइल फोन
27,100 रुपये नकद

KIDZEE Ad

गठित टीम को मिली सफलता

चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन से मादक पदार्थ को लेकर कुछ तस्कर चंदवा की ओर जा रहे हैं। इसी सूचना पर चंदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार और पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदवा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

काले रंग के बैग में छिपाकर रखे थे अफीम

छापामारी दल ने चंदवा मिडिल स्कूल के पास मंगलवार की रात वाहन चेकिंग अभियान लगाया। वाहन चेकिंग के दौरान एक बरेजा JH01DX 1074 को रोका गया। जब वाहन की तलाशी ली गयी तो एक काले रंग के बैग में छुपा कर रखा करीब 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद किया गया। इस मामले में बरेजा पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

दोनों पूर्व से ही अवैध अफीम के कारोबार में हैं संलिप्त

उन्होंने बताया कि इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 05/2023 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दोनों अभियुक्त पूर्व से ही अवैध अफीम के कारोबार में संलिप्त हैं और जेल भी जा चुके हैं। दोनों पर बालूमाथ और चंदवा में दो-दो मामले दर्ज हैं।

छापामारी दल

इस छापामारी अभियान में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदवा विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदवा अमित कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक दिव्य प्रकाश, आरक्षित त्रिलोकी सिंह, निरंजन चौधरी, संतोष कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, चालक आरक्षी विजय नारायण तिवारी समेत सैट 202 सशस्त्र बल शामिल थे।