लातेहार: बालूमाथ में ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक गंभीर, रिम्स रेफर
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : मंगलवार की देर शाम बालूमाथ-चंदवा पथ पर मकईयाटांड़ पुलिस पिकेट के पास एक मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर की आमने सामने टक्कर में एक युवती समेत दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस हादसे में प्रमिला कुमारी (14 वर्ष) पिता प्रकाश गंझू ग्राम मैलम थाना हेरहंज एवं एक अन्य युवक की मौत हुई है। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद मकईयाटांड़ पुलिस पिकेट के जवानों के सहयोग से सभी को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ सुरेश राम द्वारा गंभीर रूप से घायल युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए अस्पताल के एम्बुलेंस से रिम्स भेज दिया।

बताया जाता है कि एक मोटरसाइकिल पर प्रमिला कुमारी व अन्य दो युवक बालूमाथ से चंदवा की ओर जा रहे थे इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर से आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इधर बालूमाथ थाना पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को जप्त कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।