Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत

पलामू : जिले में बुधवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत हो गयी। ये सड़क हादसे जपला और हरिहरगंज में हुईं।

हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-पथरा मुख्य पथ के बिहारी बीघा के समीप हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार हुसैनाबाद के कुशा गांव निवासी अतुल राज (22) की मौत घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि बाइक पर ही सवार अन्य दो युवक रंजन राम व यतीश राम घायल हो गए है। घायल दोनों युवकों को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भर्ती कराया गया है, जहां से एक को सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया जाता है कि बाइक पर सवार तीनों युवक घर कुशा से जपला की ओर आ रहे थे। इसी क्रम में हाइवा ने टक्कर मार बाइक को रौंदते हुए फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस घटनास्थल पहुच कर जांच में जुट गयी है।

उधर, हरिहरगंज के शहरी क्षेत्र के हरिहरगंज पश्चिमी पंचायत सचिवालय के समीप बुधवार को एक अज्ञात बाइक चालक ने 50 वर्षीय लक्ष्मीनिया देवी को धक्का मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी। आसपास के लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान काजी हाउस के समीप रहने वाले महेंद्र साव की पत्नी के रूप में की गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है।