पलामू: कार और बाइक की टक्कर में पारा शिक्षक समेत दो की मौत, कई घायल, दो रिम्स रेफर
पलामू : पाटन थाना क्षेत्र के किशुनपुर के बेलचवाई बाबा के पास सोमवार को एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि कई अन्य घायल हो गये। दो घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने दोनों को रिम्स रेफर कर दिया।

मृतकों की पहचान राजवंश बैठा और राजेश बैठा के रूप में की गयी है। मृतक रिश्ते में ममेरे ससुर और दामाद हैं। राजवंश बैठा पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के नगेसर गांव का रहने वाला था जबकि राजेश बैठा मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के माली गांव का रहने वाला था। मृतक राजेश बैठा पारा शिक्षक थे। वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मंटू पासवान और पंकज पासवान को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बताया जाता है कि कार मेदिनीनगर की ओर से आ रही थी, जबकि बाइक सवार विपरीत किशुनपुर की ओर से आ रहे थे। जैसे ही वे किशुनपुर के बेलचवाई बाबा के पास पहुंचे तभी कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी। तीनों बाइक सवार सड़क किनारे गिर गये।
सूचना मिलते ही किशुनपुर ओपी प्रभारी कुमार नीरज मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से पाटन सीएचसी भेजा, जबकि कार को जब्त कर लिया। पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेदिनीनगर एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।