Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडल

गढ़वा: तिल के विषाक्त लड्डू खाने से दो बच्चियों की मौत, दो गंभीर

garhwa news गढ़वा न्यूज़

गढ़वा : नगर उंटारी थाना क्षेत्र के मर्चवार गांव में विषाक्त तिल के लड्डू खाने से दो बच्चियों की मौत हो गयी। जबकि दो अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है।

मृतकों में धनंजय प्रसाद चंद्रवंशी की पुत्री अनुष्का कुमारी (8 साल) और हर्षिता कुमारी (4 साल) का नाम शामिल है। जबकि इसी गांव के पड़ोसी कृष्ण राम की बेटी रीमा कुमारी (11 वर्ष) और रिया कुमारी (11 वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में मृतक के बड़े चाचा विनोद प्रसाद ने बताया कि उसकी सगी छोटी चाची सरिता कुंवर कस्तूरबा विद्यालय अधौरा में रसोइया का काम करती है।

स्कूल से आते समय अधौरा रोड स्थित वीरेंद्र सिंह के घर के पास टमाटर तिल के लड्डू का एक थैला में बंधा मिला। उसे उठाकर अपने घर ले आए, अनुष्का कुमारी, रीमा कुमारी और हर्षिता कुमारी ने उससे लड्डू खाने की मांग की, उसने उसे खाने के लिए दिया। लड्डू खाने के बाद अनुष्का कुमारी और रीमा कुमारी स्कूल चली गईं।

जहां रीमा ने अपनी दोस्त रिया कुमारी को भी वो लड्डू खाने को दिया। कुछ देर बाद अनुष्का कुमारी बेहोश हो गईं। स्कूल की दाई उसे उठाकर घर ले आई। यहां उनकी छोटी बहन हर्षिता कुमारी के मग से झाग आने लगा। इस घटना को देख इन सभी को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए नगर उंटारी उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अनुष्का कुमारी और हर्षिता कुमारी को उंटारी से गढ़वा लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है। घटना के बाद से परिवार के सदस्यों की हालत खराब है। परिजनों की चीख-पुकार से पूरा सदर अस्पताल परिसर थर्रा उठा।

garhwa news गढ़वा न्यूज़

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *