Breaking :
||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म||पलामू: जमीन विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार||नाबालिग हिंदू लड़की को अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दो बार हुई गर्भवती||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत

बरवाडीह में दो दिवसीय ऐतिहासिक चपरी मेला शुरू

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह का दो दिवसीय ऐतिहासिक चपरी मेला मंगलवार से शुरू हो गया। मेला के पहले दिन लोगों की कम भीड़ रही। मेला स्थल पर विभिन्न गांवों से ग्रामीण मांदर, नगाड़े के साथ नाचत-गाते पहुंचे। इसके बाद मां दुरजागिंन पूजा स्थल से झंडा को लेकर मेला के चारों ओर भ्रमण कराया गया। मेला कई साल पहले से लगते आ रहा है। मेला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। पूर्व में मेला की रौनक देखते बनती थी, लेकिन धीरे-धीरे मेला की रौनक फीकी होने लगी है। हालांकि स्थानीय लोग फिर से मेला में रौनक लाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मेला में पुलिस नियंत्रण कक्ष व स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर भी लगाया गया है। नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारी पैनी नजर लगातार बनाए हुए है। जो मेले की हर पल की गतिविधि पर ध्यान रखे हुए हैं। मेला में आने वाले हर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए इस बार विशेष रूप से पुलिस बल की तैनाती की गयी है। जहां 12 घंटो की पालियों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है।

मेला देखने पहुँचे लोगों में निराशा

बता दें कि मेले में दूसरे क्षेत्र से आए झूला लगाने वाले लोगों ने झूला तो लगा दिया लेकिन प्रशासन की मनाही के बाद पूर्ण रूप से झूला का संचालन नहीं किया गया। जिससे लोगों में खासी नाराजगी देखी गई। लोगों ने बताया कि केवल झूला से ही कोरोना संक्रमण का फैलाव होगा या फिर मेला का आयोजन से भी हो सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *