लातेहार: बालूमाथ में अपराधियों की साजिश नाकाम, घटना को अंजाम देने से पहले दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने घटना को अंजाम देने के फिराक में आये दो अपराधियों को सर्च अभियान के दौरान हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान इनके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, ज़िंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक कार बरामद हुई है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
सोमवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बालूमाथ पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि सफेद रंग की बलेनो कार JH05CM 8057 से कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने वाले हैं। सूचना पर छापेमारी कर पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार एवं सशस्त्र बल के द्वारा बीती रात करीब 2:00 बजे झारखंड ढाबा के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां जांच के दौरान बालूमाथ पुलिस ने बलेनो गाड़ी को आते देखा और रुकने का इशारा किया। लेकिन गाड़ी रुकते ही उस पर सवार अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दो अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

गिरफ्तार अपराधियों में लोहरदगा जिला मुख्यालय के कुरेशी मुहल्ला निवासी फहीम कुरेशी का पुत्र अकरम कुरेशी और लोहरदगा मिल्लत कॉलोनी के मोहम्मद नन्हे का पुत्र तोहिद आलम शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक बलेनो कार बरामद की है।
इस छापेमारी अभियान में बालूमाथ थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार, एसआई नीतीश कुमार, धीरज कुमार, दुती कृष्णा महतो व कैलाश बाड़ा सशस्त्र बल के साथ शामिल थे।
Latehar Balumath Latest News