Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची: धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस बल तैनात

रांची : जिले के बेड़ो में दो समुदायों के बीच उपजे तनाव को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोनों के धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजने की आवाज से दोनों समुदाय आमने-सामने आ गये। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी शुक्रवार देर रात से ही गांव में डेरा डाले हुए हैं।

इस संबंध में शनिवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि धार्मिक स्थल से बाजे बजने पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश के बाद दोनों पक्षों के लोगों को घर भेजा। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि दोनों समुदायों के पूजा स्थलों पर लाउडस्पीकर बजने की ग्रामीणों ने शिकायत की थी। मामले को निपटाने के लिए दोनों पक्षों के लोगों को थाने बुलाया गया। थाने में भीड़ को देखते हुए दोनों पक्षों से पांच-पांच लोगों को सुबह 11 बजे बीडीओ कार्यालय बुलाया गया। इसके बाद सभी ग्रामीण वापस गांव चले गये लेकिन शुक्रवार की रात ही दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गये और गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी।

इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता टीम के साथ करंजी गांव पहुंचे. थाना प्रभारी की सूचना पर एसडीएम ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी रजत माणिक बाखला, बीडीओ डॉ. प्रवीण कुमार व सीओ सुमंत तिर्की मौके पर पहुंचे। इसके अलावा नरकोपी, इटकी और लापुंग थानों के अलावा रांची से सशस्त्र बल के जवान और पुलिस अधिकारी भी गांव पहुंचे।

अधिकारियों ने दोनों पक्षों के लोगों से बात की। उनके समझाने पर दोनों पक्षों के लोग शांत हुए और घर वापस चले गये। लेकिन गांव की स्थिति को देखते हुए डीएसपी रजत माणिक बाखला, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, सीओ सुमंत तिर्की और थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता सहित सशस्त्र बल रात से ही गांव में डेरा डाले हुए हैं।