लातेहार: बालूमाथ में ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो भाइयों की दर्दनाक मौत
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में रविवार देर रात ट्रैक्टर और बाइक में सीधी टक्कर हो गयी। इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान कुलदीप उरांव (30) और दिलीप उरांव (29) के रूप में हुई है। मृतक आपस में चचेरे भाई थे। दोनों बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर (चमरेगा) गांव के रहने वाले थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से अपने किसी रिश्तेदार को बालूमाथ छोड़ने आये थे। रविवार की रात दोनों रिश्तेदार को बालूमाथ में छोड़कर घर लौट रहे थे। इसी बीच गणेशपुर है स्कूल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गयी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। बाद में स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया। लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है।
लातेहार बालूमाथ एक्सीडेंट न्यूज़