Breaking :
||ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर पूछताछ के लिए बुलाया, छठी बार समन जारी||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो||तेतरियाखाड़ कोलियरी में PNMPL कंपनी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबियत बिगड़ी||लातेहार: एंबुलेंस में शराब छिपाकर ले जा रहे तीन तस्करों को मनिका पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त||अब इस तारीख को पलामू आयेंगे बागेश्वर धाम सरकार, कार्यक्रम तय||झारखंड के नामी उद्योगपति रूंगटा के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, किसानों को धान खरीद पर अतिरिक्त बोनस||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू
Monday, December 11, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

भाजपा के दो विधायकों पर भी विधान सभा सदस्यता रद्द होने का खतरा

रांची : खनन पट्टा मामले में सीएम हेमंत सोरेन बुरी तरह घिरे हुए हैं। लाभ के पद के मुद्दे पर उनकी सीएम की कुर्सी खतरे में है। इसलिए झारखंड में इस समय सियासी संकट जारी है। शनिवार को हुए इस पूरे प्रकरण में रिज़ॉर्ट राजनीति की भी एंट्री हो गई है। वहीं यूपीए के तमाम विधायक एकजुटता दिखा रहे हैं। इस पूरे मामले पर बीजेपी की नजर है और दोनों तरफ से सियासी चाल चल रही है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

भाजपा के सामने भी संकट

सदस्यता समाप्त करने के मुद्दे पर मुखर रहने वाली भाजपा ने झारखंड में इस मामले में अपने हाथ रंगे हैं। दरअसल भाजपा के दो विधायकों के सिर पर सदस्यता खत्म करने की तलवार लटकी हुई है। इनमें से एक हैं बाबूलाल मरांडी और दूसरे हैं कांके भाजपा विधायक सामरी लाल।

बाबूलाल पर दलबदल का मामला

दलबदल के मामले में बाबूलाल मरांडी से जुड़ी याचिका पर स्पीकर की अदालत में सुनवाई चल रही है। बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी जेवीएम का भाजपा में विलय कर दिया। दलबदल मामले में बाबूलाल मरांडी के खिलाफ स्पीकर की अदालत में कुल 4 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

चुनाव जीतने के बाद हुए भाजपा में शामिल

झामुमो के टिकट पर चुनाव जीतकर बीजेपी में शामिल हुए बाबूलाल मरांडी के खिलाफ पूर्व विधायक राजकुमार यादव, झामुमो विधायक भूषण तिर्की, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह, विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने याचिका दायर की है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

समरीलाल भी विवादों में घिरे

वहीं दूसरी ओर कांके समरीलाल से बीजेपी विधायक भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में विवादों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ मामला चुनाव आयोग में भी है और उनकी सदस्यता पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी हुई है। कांके विधायक समरीलाल के गलत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव जीतने का मामला अप्रैल तक राजभवन में रहा। राज्यपाल रमेश बैस ने इसकी समीक्षा कर राय के लिए जल्द ही इसे चुनाव आयोग के पास भेजने की बात कही थी। चुनाव आयोग से राय मिलते ही राज्यपाल द्वारा तय किया जाना तय है। हालांकि यह मामला झारखंड हाईकोर्ट में भी चल रहा है, ऐसे में राजभवन की नजर भी कोर्ट पर है।