लातेहार: उग्रवादी संगठन JJMP के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, जेल
लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर सदर थाना पुलिस ने बारीडीह ग्राम से दो जेजेएमपी उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से एक स्वीफ्ट कार व ज़िंदा गोली, JJMP का पर्चा समेत कई सामान बरामद किये हैं।
गिरफ्तार उग्रवादियों में JJMP दस्ता सदस्य सुधीर लोहरा (पिता बालमुकुन्द लोहरा बारीडीह, लातेहार) व संगठन का सक्रिय सहयोगी जितेंद्र कुमार तुरी (स्व० बंधन तुरी ओल्हे पाठ, बालूमाथ, लातेहार) शामिल है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सुचना मिली की JJMP उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य अप्रिय घटना को अंजाम देने के उदेश्य से बारीडीह गांव में एकत्रित हुए हैं।
इसी सूचना के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक ने उग्रवादियों की गिरफ़्तारी को लेकर एक छापामारी दल का गठन किया। छापामारी दल के द्वारा बारीडीह गांव में छापामारी की गयी। जहाँ से JJMP उग्रवादी संगठन का दस्ता सदस्य सुधीर लोहरा एवं JJMP उग्रवादी संगठन का सहयोगी जितेंद्र कुमार तुरी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से JJMP उग्रवादी संगठन का पर्चा एवं जिन्दा गोली बरामद किया।
उन्होंने बताया कि जितेंद्र कुमार तुरी के विरुद्ध पूर्व से ही हत्या, लूट एवं उग्रवादी घटनाओं को अंजाम देने के कई मामले दर्ज हैं। जबकि सुधीर लोहरा JJMP उग्रवादी संगठन का दस्ता सदस्य है। इसके विरुद्ध लातेहार एवं मनिका थाने में कई मामले दर्ज हैं। वहीं सुकरी के रहने वाले उमेश प्रसाद की हत्याकांड में वह 2 वर्ष से फरार चल रहा था। दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सुधीर लोहरा पर मनिका व लातेहार में दो-दो मामले दर्ज हैं। जबकि अभियुक्त जितेन्द कुमार तुरी पर चंदवा थाने में दो और बालूमाथ थाने में एक मामला दर्ज है।
बरामद सामान
एक MARUTI SUZUKI SWIFT कार
JJMP का पर्चा 6
8 MM की जिन्दा गोली 15
मोबाइल फ़ोन तीन
पिट्ठू बैग एक
छापामारी दल
इस छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक मो० शाहरुख़, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक नारायण सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सरदार व सैट-1 के सशत्र बल शामिल थे।