Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

लातेहार: बालूमाथ में कोयला कारोबारियों से व्हाट्सएप कॉल कर रंगदारी मांगने वाला TSPC का एरिया कमांडर गिरफ्तार, भेजा जेल

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस ने बालूमाथ-पांकी मार्ग स्थित झाबर ग्राम के पास से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर उपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत भदई बथान ग्राम निवासी राजेंद्र यादव का पुत्र है।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार टीएसपीसी एरिया कमांडर उपेंद्र यादव इससे पूर्व जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य रह चुका है। वर्तमान में वह टीएसएसपी का एरिया कमांडर है, जो हाल के दिनों में व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के द्वारा बालूमाथ थाना क्षेत्र के कई संवेदक, कोयला कारोबारियों व अन्य व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहा था।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार टीएसपी एरिया कमांडर लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। जिसके विरुद्ध बालूमाथ, लातेहार में अलग-अलग आठ प्राथमिकी दर्ज हैं। पुलिस ने इसके पास से एक छोटा मोबाइल के साथ एक एंड्रॉयड मोबाइल, पॉकेट डायरी बरामद किया है।

इसकी गिरफ्तारी को लेकर गठित छापामारी दल का नेतृत्व बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार कर रहे थे। जबकि छापामारी दल में इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, बरवाडीह थाना प्रभारी श्री निवासी सिंह, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, बालूमाथ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, दुती कृष्ण महतो समेत जिला बल के जवान शामिल थे।