Breaking :
||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

TSPC का जोनल कमांडर गिरफ्तार, बालूमाथ में हुई दोहरे हत्याकांड व बलराम स्टोन माइंस में फायरिंग का है मुख्य आरोपी

पुलिस से लूटी इंसास राइफल समेत अन्य अत्याधुनिक हथियार बरामद

चतरा : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर भैरव गंझू उर्फ ​​भास्कर उर्फ ​​वीरप्पन को चतरा जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत कासियातु जंगल से गिरफ्तार किया गया है।

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भैरव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। इसमें पुलिस से लूटी गई इंसास राइफल भी शामिल है।

चतरा के अलावा लातेहार व पलामू में कई मामले दर्ज

गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ चतरा के अलावा लातेहार व पलामू जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, आगजनी व आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।

बालूमाथ का है रहने वाला

प्रेस वार्ता में एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार जोनल कमांडर भास्कर उर्फ ​​वीरप्पन लातेहार जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत राजगुरु गांव का रहने वाला है। पुलिस से लूटे गए आधुनिक अमेरिकी हथियार और इंसास के अलावा उसके पास से भारी मात्रा में गोलियां भी बरामद हुई हैं।

गठित टीम

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया थाना क्षेत्र के कासियातु जंगल में टीएसपीसी के रीजनल कमांडर के नेतृत्व में कई कमांडर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। सूचना के बाद सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

कासियातु जंगल से हुई गिरफ्तारी

गठित टीम में सिमरिया थाने की क्यूआरटी और सीआरपीएफ 190 बटालियन को शामिल किया गया। टीम ने कासियातु जंगल में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार व गोलियों के साथ भैरव को गिरफ्तार किया।

बालूमाथ में हुई दोहरे हत्याकांड व बलराम स्टोन माइंस में फायरिंग का है मुख्य आरोपी

एसपी ने बताया कि साल 2021 में पलामू के नागद में चतरा पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी शामिल था। इसके अलावा लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकरा गांव में 2017 में अभिमन्यु सिंह की पत्नी और बेटी के दोहरा हत्याकांड, बालूमाथ के टुंडाहातु गांव के बलराम स्टोन माइंस में इंसास राइफल से किये गये फायरिंग में मुख्य आरोपी है।

बरामद हथियार

गिरफ्तार जोनल कमांडर के पास से पुलिस ने A4A 1 5.56 एमएम अमेरिकी राइफल और तीन मैगजीन, एक 5.56 एमएम इंसास, एक इंसास एलएमजी मैगजीन, एक इंसास मैगजीन, 5.56 एमएम की 230 गोलियां, 7.62 एमएम की 472 गोलियां ओके 72 लिखी, दो गोला बारूद के पाउच आदि बरामद किया गया है।

छापामारी दल

छापेमारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार, एसआई रामदेव वर्मा, अनिल कुमार समेत कई जिला बल व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।