Breaking :
||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
Friday, December 1, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलोहरदगा

लोहरदगा में फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने फेंका प्रतिबंधित मांस

अमर गोस्वामी/लोहरदगा

लोहरदगा पुलिस ने संभाला मोर्च

लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने प्रतिबंधित मांस फेंका है। इसके बाद एक पक्ष के लोग काफी आक्रोशित हो गए और दोनों समुदाय आमने-सामने हो गए।

मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने जिला पुलिस बल को तैनात करते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है।

पुलिस किसी भी आने जाने वाले व ग्रामीणों को मामले से दूर रखने का प्रयास कर रही है। माहौल अब पूरी तरह शांतिपूर्ण है। मंदिर क्षेत्र के अगल-बगल पुलिस किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए नजर बनाए हुए है। मंदिर से मांस के टुकड़े को निकाल कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

गांव के पंचायत जन प्रतिनिधि शम्भू सिंह ने बताया कि गांव में असमाजिक तत्वों द्वारा आये दिन किसी न किसी प्रकार आपसी प्रेम और सौहार्द को खराब करने का प्रयास किया जाता रहा है। इसे लेकर पुलिस कप्तान से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। मंदिर की साफ सफाई करा शुद्धिकरण कराया गया है।

मामले में पुलिस अधीक्षक आर राम कुमार ने कहा अनुसंधान जारी है। मंदिर के चारों ओर पुलिस बल की तैनाती की गई है। जल्द ही असामाजिक तत्वों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई करते हुए दंडित किया जाएगा। अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।