लातेहार: मवेशियों से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, ग्रामीणों ने एक तस्कर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, डाल्टनगंज से खरीद कर रांची के मांस कारोबारी को जा रहे थे पहुंचाने
पशुओं को काटकर मांस बेचने की थी तैयारी
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के होटवाग ग्राम से पुलिस ने मवेशी लेकर जा रहे एक 709 ट्रक को जप्त किया है। इसपर 25 मवेशी (गाय एवं बैल) लदे थे। मौके से पुलिस ने एक पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
दरअसल, होटवाग खुशबू ढाबा के पास एक तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भींड जमा हो गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब ट्रक पर मवेशी लदा देखा तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने उसपर सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया। यह देख ट्रक चालक शमशेर अंसारी मौके से फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी।

इस सूचना पर थाना प्रभारी ने पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम को घटनास्थल पर भेजा। जहां एक मालवाहक ट्रक (JH01 7206) दुर्घटनाग्रस्त देखा। पुलिस के पहुंचते ही आसपास के ग्रामीण वहाँ पहंचे और पकड़े गये पशु तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया।
पकड़े गये व्यक्ति से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम अफरोज अंसारी पिता सरफराज अंसारी (सुरसा, मांडर, रांची) बताया। आगे पूछने पर बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन का चालक शमशेर अंसारी (सुरसा, मांडर, रांची) डाल्टनगंज के आस-पास के गावों से पशुओं को खरीद कर रांची, डोरंडा कुरैशी मोहल्ला निवासी सोनू कुरैशी, शाहिद कुरेशी, समीम कुरैशी व कुम्हार टोली, डोरंडा रांची निवासी इन्दु कुरैशी को पहुंचाने जा रहा था।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
ये लोग इन मवेशियों को मारकर इनका मांस बेचते हैं। आज भी इन मवेशियों को ले जाकर उन्हें देना था। लेकिन तेज रफ्तार के चलते खुशबू होटल के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इधर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि होटवाग के पास एक मालवाहक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। मौके पर पुलिस बल ने जब दुर्घटनाग्रस्त वाहन का निरीक्षण किया तो उसपर 25 पशु लदा पाया।
पशुओं को क्षमता से अधिक लोड किया गया था। जिस कारण उन्हें सांस लेने में भी समस्या हो रही थी। साथ ही वाहन में मवेशियों के खाने पीने की व्यवस्था भी नहीं की गयी थी। सभी मवेशी भूख और प्यास से तड़प रहे थे।
पकड़े गये व्यक्ति से पशुओं के परिवहन से संबंधित जब कागजात की मांग की गयी तो उसके द्वारा किसी भी तरह का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर कर लिया गया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त मालवाहक और पशुओं को जप्त कर थाने लाया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस कार्य में संलिप्त अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा।
लातेहार पशु तस्कर गिरफ्तार