Breaking :
||झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, फिर प्री-मानसून से लोगों को मिलेगी राहत||गढ़वा: नहाने के दौरान डैम में डूबने से तीन मासूमों की मौत, गांव में मातम||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान

हेरहंज में कैंडल मार्च निकालकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि

लातेहार : देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 सैन्य अधिकारियों हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन पर शनिवार को हेरहंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड से कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कैंडल मार्च बस स्टैंड से स्टेंट बैंक तक निकाला गया। कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा, वीर शहीदों तेरा नाम रहेगा, सीडीएस बिपिन रावत अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाये गए।

इसके बाद पुनः बस स्टैंड स्थित श्री रामजानकी मंदिर मुख्य द्वार के पास दो मिनट का मौन धारण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम का आयोजन युवा समिति के तहत किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि देश के लिए यह अपूरणीय क्षति है। वीर शहीदों को भुलाया नही जा सकता।

मौके पर सेवा निर्वित शिक्षक मुरली प्रसाद, भाजपा नेता संतोष यादव, रंजीत जायसवाल, सासंद प्रतिनिधि रूपेंद्र जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष जायसवाल, भाजपा महामंत्री कन्हाई प्रसाद, भाजपा नेता विजय प्रसाद, पत्रकार चन्द्रकान्त जायसवाल, युवा नेता पीकू गुप्ता,
नागेंद्र प्रसाद, रौशन पांडेय, विनय कुमार, अंकुश गोस्वामी, सुनील कुमार, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार, महेंद्र प्रसाद, अक्षय कुमार, मनीष साहू समेत दर्जनों युवा, व्यवसायी, राजनीतिक दल समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *