Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

BREAKING: ट्रक चोरी कर भाग रहे लातेहार के तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा, तीन भागने में सफल, पुलिस कर रही तलाश

लातेहार : ट्रक चोरी कर भाग रहे तीन युवकों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि इस मामले में शामिल तीन अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार की रात जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली कि डीही मुरुप की ओर से अज्ञात अपराधियों के द्वारा कोयला लदे ट्रक को चोरी कर लिया गया है और बोलेरो से स्कॉर्ट करते हुए लातेहार की ओर लाया जा रहा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस सूचना के आलोक में पुअनि धर्मेन्द्र कुमार महतो एवं सअनि द्वारिकानाथ पाण्डेय तथा सशस्त्र बल के साथ थाना चौक पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के क्रम में एक बोलेरो एवं एक कोयला लदा ट्रक को पकड़ा गया। लेकिन ट्रक में बैठे तीन लोग भागने में सफल रहे। जबकि बोलेरो में सवार तीन लोगों को पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में पता चला कि ट्रक में तीन नाबालिक बच्चे कंबल से ठककर बैठाये गए हैं। जिनसे पूछने पर पता चला कि ये तीनों नाबालिक बच्चे इस ट्रक के ड्राईवर भुवनेश्वर सिंह के रिश्तेदार हैं। कोयला लदा यह ट्रक ग्राम कैमा, विश्रामपुर में खड़ा था। जिसमें ये तीनों बच्चे सोये हुए थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

रात में बोलेरो में सवार 6 लोग आये और इनके साथ मारपीट करते हुए ट्रक चोरी करके भागने लगे और बच्चों को भी ट्रक से उतरने नहीं दिया गया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इस कांड में शामिल 6 लोगों के विरुद्ध सदर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी। जिसमें चन्दन कुमार रवि 22 वर्ष (पिता गोविन्द राम, ईचाक, लातेहार) निशु कुमार गुप्ता 19 वर्ष (पिता संजय प्रसाद गुप्ता, जुबली चौक, लातेहार) विकाश राज, 22 वर्ष (पिता स्व अरबिन्द प्रसाद, मेन रोड, लातेहार) हिमांशु कुमार गुप्ता, पिता प्रदीप साव, शिवपुरी मोहल्ला, लातेहार) अभिषेक कुमार (पिता दिलीप विश्वकर्मा, अम्बाकोठी (चार मुहान के पास)) तारकेश्वर प्रसाद उर्फ छोटू (पिता गोविन्द प्रसाद, डीही, कटहल टोला लातेहार) शामिल है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चंदन कुमार रवि, निशु कुमार गुप्ता व विकास राज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि अन्य तीन युवकों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।