लातेहार: दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों ने रक्तदान कर बचाई मरीजों की जान
blood donation latehar
लातेहार : खून के अभाव में प्रसव की बाट जोह रहे अलग-अलग महिलाओं एवं एनीमिया पीड़ित मरीजों के लिए वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, लातेहार के युवा रक्तवीरों ने आज रक्तदान कर 3 लोगों को जीवनदान देने का कार्य किया।
रक्तदान करने वालों में दो सगे भाई सौरभ कुमार व गौरव कुमार (दोनों मुकेश मेडिकल हॉल मेन रोड लातेहार) एवं सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के राजीव रंजन कुमार शामिल हैं।

सौरभ कुमार ने एनीमिया पीड़ित बच्चा प्रियांशु कुमार के लिये रक्तदान किया जबकि गौरव कुमार ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही प्रिया देवी के लिए रक्तदान किया। वहीं सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के राजीव रंजन कुमार ने खून के अभाव में प्रसव की बात जोह रही काजल देवी के लिये रक्तदान किया।

ब्लड बैंक लातेहार के लैब टेक्नीशियन विनय कुमार सिंह ने बताया कि ब्लड बैंक लातेहार में बी पॉजिटिव का अभाव है एवं अधिकांश मरीज इसी समूह के रक्त के लिए ब्लड बैंक पहुंच रहे हैं।
श्री सिंह के द्वारा वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन को तत्काल इसकी जानकारी दी जा रही है एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी रक्तदाताओं से संपर्क कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीजों के परिजनों को संबंधित ग्रुप का खून दिलवा रहे हैं।

एसोसिएशन के सचिव विकास कांत पाठक एवं जिला संयोजक श्याम अग्रवाल ने बताया कि संयोगवश बी पॉजिटिव के मरीज ही ब्लड बैंक लातेहार खून हेतु पहुंच रहे हैं जो ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं है। लेकिन युवा रक्त दाताओं द्वारा लगातार रक्तदान कर मरीजों की जरूरतें पूरी की जा रही हैं।
समाचार लिखे जाने तक इन दोनों समूहों के खून की कमी बरकरार है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुरोध कुमार बाग, समेत अन्य सदस्यों ने रक्तदाताओं के प्रति आभार जताया है।
साथ हीं युवाओं से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील की है ताकि ब्लड बैंक सभी समूह के रक्त से भरा रहे एवं किसी भी मरीज को खून के अभाव में ब्लड बैंक से वापस नहीं जाना पड़े।
blood donation latehar
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar