Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: TSPC के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार समेत अन्य सामान बरामद

पलामू : छतरपुर थाना पुलिस ने बुधवार को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के तीन सक्रिय समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से देसी कट्टा, गोली, मोबाइल, पल्सर बाइक और प्रचुर मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान बरामद किये गये हैं।

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के टॉप कमांडर नगीना और निशांत का दस्ता छतरपुर, नौडीहा बाजार, पाटन के इलाके में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। सर्च ऑपरेशन में टीएसपीसी उग्रवादी गोविंद यादव, शंभू परहिया और मोती साव को गिरफ्तार किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गोविंद साव छतरपुर के मंझौली, शंभू परहिया छतरपुर के बघमनवा, मोती साव छतरपुर के चेराई के रहने वाले हैं। गिरफ्तार उग्रवादियों में शंभू परहिया पहले भी जेल जा चुका है। गिरफ्तार तीनों उग्रवादी टीएसपीसी के टॉप कमांडर नगीना और निशांत के दस्ते के सदस्य हैं।

वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये तीनों टीएसपीसी के लिए हथियार व अन्य सामग्री उपलब्ध कराते थे। गिरफ्तार तीनों उग्रवादी दस्ते में हथियार रखते थे और इलाके में अपना सूचना नेटवर्क मजबूत करते थे। पुलिस की गतिविधियों पर नज़र रखता था और शीर्ष कमांडरों को सूचित करता था। तीनों उग्रवादियों ने इलाके के ठेकेदारों, खदानों और अन्य लोगों की एक सूची तैयार की थी।

Palamu Crime News Today