Breaking :
||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

गुमला: PLFI के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार व पर्चा समेत अन्य सामान बरामद

गुमला : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के टेमरकरचा जंगल में निर्माण कार्य में लगे वाहन में आग लगाकर मजदूरों के मोबाइल लूटने के मामले में पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से जुड़े तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार उग्रवादियों में विवेक उरांव उर्फ पिंटू उरांव (25), सोमनाथ खेरवार (21) दोनों ग्राम केरार थाना पेसरार जिला लोहरदगा व बसंत महली (23) ग्राम जमटी थाना बिशुनपुर जिला गुमला शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, मजदूरों से लूटी गई चार मोबाइल, पीएलएफआई का दो खाली पर्चा व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) मनीष कुमार ने एसपी कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी वसूली और आतंक फैलाने के मकसद से 10 अप्रैल को बिशुनपुर थाना क्षेत्र के टेमरकरचा जंगल में निर्माण कार्य में लगे वाहन में आग में आग लगा दिया था। साथ ही कार्यरत मजदूरों से उनके मोबाइल फोन भी लूट लिए थे। उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक अभियान मनीष कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया।

टीम के सदस्यों ने मामले का उद्भेदन करते हुए तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल एक उग्रवादी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक अभियान मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभियान, लोहरदगा दीपक पाण्डेय, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, बिशुनपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार, गुरदरी थाना प्रभारी सदानंद सिंह, घाघरा थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, अनिल मंडल और तीनों थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।