Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर व एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

आतंक का पर्याय था गिरफ्तार सब जोनल कमांडर

लातेहार : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर पांच लाख के इनामी टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर विराज गंझू उर्फ राकेश जी व एरिया कमांडर नथुनी सिंह उर्फ नथुनी जी समेत तीन उग्रवादियों को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया है।

दो गठित टीमों को मिली सफलता

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजनी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाकादीरी जंगल में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी 15 से 20 हथियारबंद दस्ता किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर दो टीमों का गठन कर छापामारी अभियान चलाया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बालूमाथ के डाकादीरी जंगल से हुई गिरफ्तारी

उन्होंने बताया कि इस दौरान डाकादीरी जंगल में गठित टीम पहुंची तो पुलिस बल को देखते ही कुछ हथियारबंद उग्रवादी भागने लगे। भागने के क्रम में टीम ने एक उग्रवादी को खदेड़ कर पकड़ा। जिसके पास से एके-47 व कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किये गए। पकड़े गए उग्रवादी की पहचान सब जोनल कमांडर विराज जी उर्फ राकेश जी पिता सुखदेव गंझू उर्फ़ रामेश्वर गंझू (कारीमाडर, कुंदा, चतरा) के रूप में हुई।

उग्रवादियों की निशानदेही पर हुई छापामारी

इधर, दूसरी टीम द्वारा एक अन्य उग्रवादी को देसी कट्टा वह जिंदा गोली के साथ पकड़ा गया। जिसकी पहचान नथुनी सिंह उर्फ नथुनी जी पिता निरंजन सिंह (उरांवटोली, मनिका, लातेहार) के रूप में हुई। पकड़े गए दोनों उग्रवादियों की निशानदेही पर विजय भुइयां (रुद, बालूमाथ, लातेहार) के घर पर छापामारी की गयी। जहां से टीएसपीसी का पर्चा और 50 राउंड जिंदा कारतूस एवं एक पाउच बरामद किया गया। जिसके बाद विजय भुइयां को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

लातेहार, पलामू व चतरा के इलाके में मचा रखा था आतंक

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार सब जोनल कमांडर विराज पिछले 13 सालों से लातेहार, पलामू व चतरा के इलाके में आतंक मचाकर रखा था। इसके खिलाफ लातेहार, पलामू व चतरा के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। जबकि गिरफ्तार एरिया कमांडर नथुनी पिछले 3-4 सालों से संगठन में सक्रिय था। वह मार्च के महीने में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में भी शामिल था।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बरामद सामान

Ak-47 राइफल 01 जिसके मैगजीन में 15 राउंड जिंदा गोली
62 राउंड AK-47 7.62 एमएम का जिंदा गोली
8 एमएम का 10 राउंड जिंदा गोली
दो राउटर
8 मोबाइल फोन
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का लिखित एवं प्लेन पर्चा
2 पाउच

छापामारी दल

इस छापामारी अभियान में एसडीपीओ अजीत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर बालूमाथ शशि रंजन कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लातेहार अमित कुमार गुप्ता, बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार बारियातू टीओपी प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार बालूमाथ, पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार बालूमाथ, पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार बालूमाथ, पुलिस अवर निरीक्षक बिंदेश्वर महतो हेरहंज, पुलिस अवर निरीक्षक दिवाकर धोबी लातेहार, पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार लातेहार, पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार दास लातेहार, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश रोशन लातेहार, पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार मनिका, पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार राय मनिका, सशत्र बल बालूमाथ व सैट के जवान शामिल थे।